Doordrishti News Logo

जनकल्याणकारी योजनाओं से हो रहा प्रदेश का चहुंमुखी विकास-मुख्यमंत्री

  • मुख्यमंत्री का जोधपुर दौरा
  • 1136 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण

जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। पानी,बिजली, सड़क,शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में राजस्थान मॉडल स्टेट बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि युवाओं, किसानों,महिलाओ,विद्यार्थियों सहित सभी वर्ग राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। 2030 तक राजस्थान को देश का नम्बर 1 राज्य बनाना हमारा ध्येय है।गहलोत रविवार को जोधपुर में 1136 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण- शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आईआईटी, एम्स जैसी प्रतिष्ठित संस्थाएं जिले में स्थापित हुई हैं। इससे युवाओं को पढ़ाई के लिए बाहर जाना नहीं पड़ रहा है। जल्दी ही यहां राजीव गांधी फिनटेक इंस्टीट्यूट एवं मारवाड़ मेडिकल विश्वविद्यालय बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में शानदार आधारभूत ढांचा विकसित किया गया है। इसे सड़क,रेल एवं वायु मार्गों से देश के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ा गया है। विभिन्न परियोजनाओं से क्षेत्र में जलापूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। सभी क्षेत्रों में हुए उल्लेखनीय विकास से जोधपुर की एक अलग पहचान बनी है।

ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर स्वागत को उमड़ा जनसमूह

सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा राजस्थान

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यक्रम एवं नीतियों से प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। वर्तमान में प्रदेश में 96 प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो रहे हैं जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में गिरावट आई है। जल्दी ही 1.35 करोड़ महिलाओं को 3 तीन साल के इंटरनेट डेटायुक्त निःशुल्क स्मार्टफोन चरणबद्ध रूप से दिए जाएंगे। पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को निःशुल्क स्मार्टफोन मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पालनहार योजना के अंतर्गत 6 लाख बच्चों के लिए सहायता राशि बढ़ाई गई है। प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए 100 मेगा जॉब फेयर आयोजित किए जा रहे हैं। उद्यमी युवाओं के लिए एमएसएमई एक्ट लाया गया है। इसमें उद्योग लगाने के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली जरूरी अनुमतियों में 5 वर्ष की छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि अनुप्रति योजना के तहत 30 हजार बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडेमिक एक्सीलेंस योजना में प्रतिवर्ष 500 मेधावी बच्चों की विदेश में निःशुल्क पढ़ाई का प्रावधान किया गया है। डॉ.अंबेडकर को बडौदा के महाराजा द्वारा पढ़ाई के लिए विदेश भेजा गया था। वे वहां से लौटकर कानूनविद एवं संविधान निर्माता बने। इसी प्रकार ये 500 बच्चे विदेश से लौटकर देश-प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लम्पी महामारी में बेहतरीन प्रबंधन किया गया। पशुपालकों के लिए दूध पर 5 रुपए प्रति लीटर का अनुदान दिया जा रहा है। गौशालाओं को साल में 9 महीने एवं नंदीशालाओं को साल में 12 महीने अनुदान दिया जा रहा है। पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने के लिए 1.56 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जा रहा है।

महंगाई राहत कैम्पों से मिल रही आमजन को राहत

गहलोत ने कहा कि प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं, इससे आमजन पर महंगाई का बोझ कम हुआ है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से 10 योजनाओं के द्वारा लोगों को अधिकतम राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर,25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज, न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन,दुधारू पशुओं का बीमा,अन्नपूर्णा फूड किट, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट, 200 यूनिट तक सभी सरचार्ज एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क दिए जाने जैसी योजनाएं लागू की गई हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना एवं राईट टू हैल्थ जैसी पहल की गई है। किसानों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में छूट दी गई है। 5 जून को इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के तहत 14 लाख महिलाओं के खातें में डीबीटी द्वारा सब्सिडी की राशि हस्तातंरित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- उम्मेद अस्पताल में टीकाकरण सेवाएं पूर्व में संचालित शिशु ओपीडी में होंगी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन कर लाभार्थियों से संवाद किया। लाभार्थियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं की तख्तियां लहराकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बुचकला में उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने एवं बनाड़ में सैटेलाइट हॉस्पीटल खोलने की घोषणा की। उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन का जीवन सुगम हुआ है। समारोह में राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी,राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका जैश मालू,विधायक हीराराम, महेंद्र विश्नोई,मनीषा पंवार,मीना कंवर, किसनाराम बिश्नोई,महापौर कुन्ती देवड़ा, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पार्षद आईदान सारण,नरेश जोशी, सलीम खान,प्रो अयूब खान सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025