देवस्थान विभाग की निकाली देवदर्शन पदयात्रा

ऐतिहासिक एवं प्राचीन मन्दिरों में किया दर्शन

जोधपुर,देवस्थान विभाग की ओर से रविवार को जोधपुर में देवदर्शन पद यात्रा निकाली गई। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा मंदिर संस्कृति को प्रदर्शित करने एवं उसके ऐतिहासिक व स्थापत्य कला के महत्त्व से स्थानीय जन को रूबरू कराने के उद्देश्य से जोधपुर में रविवार को आयोजित देवदर्शन पद यात्रा में उत्साही श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान मन्दिर संस्कृति से जुड़े सभी पक्षों से भक्तगण रूबरू हुए।

ये भी पढ़ें- पुराने हजार हजार के नोट से जुआ खेलते छह गिरफ्तार,13 हजार बरामद

देवदर्शन पद यात्रा रविवार प्रातः 6.30 बजे राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर गंगश्यामजी जूनी मण्डी से प्रारम्भ हुई तथा राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर घनश्याम जूनी मण्डी,अराजकीय मंदिर आदेश्वर भगवान,कपड़ा बाजार, प्रन्यास प्रबंधित मंदिर अचलनाथ महादेव कटला बाजार,राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर कुंजबिहारी कटला बाजार,राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर पातालेश्वर महादेव कटला बाजार, राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर मण्डलेश्वर महादेव कन्दोई बाजार प्रन्यास प्रबंधित मंदिर रघुनाथजी तीजा माजी कन्दोई बाजार रोड होते हुए गन्तव्य स्थल गंगेश्वर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से समापन समारोह स्थल घण्टाघर
पहुंच कर सम्पन्न हुई।

इनकी रही अहम् भागीदारी

यात्रा का आयोजन देवस्थान विभाग, स्थानीय प्रशासन एवं समापन समारोह का आयोजन सच्चियाय माता मंदिर प्रन्यास ओसियां के सौजन्य से किया गया। आयोजन में राजस्थान संगीत अकादमी नाटक अकादमी जोधपुर, हिन्दु सेवा मण्डल,श्याम भजन मण्डली,अचलेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट, मंदिर रघुनाथजी तीजा माजी ट्रस्ट,हरे रामा हरे कृष्णा संस्थान व व्यापार मण्डल कटला बाजार ने अपनी-अपनी सहभागिता दी।

ये भी पढ़ें- राजस्थान का नाम पूरे देश में मॉडल स्टेट के रूप में उभर रहा है-गहलोत

इन अतिथियों ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम में उद्योग एवं देवस्थान विभाग मंत्री शकुन्तला रावत, शहर विधायक मनीषा पंवार,शेरगढ विधायक मीना कंवर,महापौर नगर निगम (उत्तर) कुन्ती देवड़ा,रीको चेयरमैन (स्वतंत्र) सुनिल परिहार, राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा,नरेन्द्र जोशी,पार्षद मनीष लोढा, सुनिल बोहरा,देवस्थान विभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, अतिरिक्त आयुक्त ओपी जैन,सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल,जतीन कुमार गांधी,गौरव सोनी ऋषभदेव, प्रियंका भट्ट वृन्दावन,निरीक्षक देवस्थान विभाग दीपक कुमार दवे,ओमवीर टाडा,शिवराज सिंह ऋषभदेव,पुष्पेन्द्र चतुर्वेदी,विभागीय कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर श्रीसच्चियाय माता मंदिर प्रन्यास ओसियां के सौजन्य से प्रसाद वितरण किया गया।

राजरणछोड़ मन्दिर परिक्षेत्र में पौधारोपण

देवस्थान विभाग जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि देवदर्शन पद यात्रा समापन के बाद देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत एवं नगर निगम (उत्तर) की महापौर कुन्ती देवड़ा ने राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार मंदिर राजरणछोड जी में वृक्षारोपण किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews