Doordrishti News Logo

अच्छा होता कांग्रेस प्रवक्ता राजस्थान की बेटियों की सुरक्षा को लेकर गहलोत जी से सवाल पूछतीं- शेखावत

जोधपुर,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अच्छा होता कि कांग्रेस की प्रवक्ता राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सूबे में बेटियों की सुरक्षा, लचर कानून-व्यवस्था,माफिया राज, भ्रष्टाचार,पेट्रोल-डीजल की भारी भरकम कीमत,किसानों की कर्जमाफी और बेरोजगारी भत्ते जैसे मसलों पर भी सवाल करतीं। शेखावत ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि राजस्थान की जनता एक-एक दिन गिन रही है कि कब विधानसभा के चुनाव हों और कांग्रेस की इस भ्रष्ट सरकार को विदा किया जाए।

ये भी पढ़ें-निःशुल्क विवाह सम्मेलन मानवता की मिसाल-मुख्यमंत्री

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने एक बयान जारी कर कहा कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में मिल रहा है,जबकि राजस्थान से सटे भाजपा शासित प्रदेश 10-10 रुपए सस्ता पेट्रोल-डीजल बेच रहे हैं। जनता की जेब काटकर इकट्ठा किए गए पैसों से सस्ता सिलेंडर देने का नाटक किया जा रहा है। वह भी कब से मिलेगा, किसी को पता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के महंगाई राहत कैंपों की सच्चाई को जनता भली- भांति जानती है। इस तरह की भीषण गर्मी में जनता को लाइनों में लगाकर राहत देने के बजाय आहत करने का काम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना पर बड़ी-बड़ी बातें करने के पहले कांग्रेस प्रवक्ता को इस योजना की असलियत अपनी पार्टी के विधायकों से पूछ लेनी चाहिए थी। प्रवक्ता को उन लोगों के नाम भी बताने चाहिए थे, जिन्हें चिरंजीवी योजना में 10-10 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिला है।

ये भी पढ़ें- निःशुल्क विवाह सम्मेलन मानवता की मिसाल-मुख्यमंत्री

शेखावत ने कहा कि बेरोजगारी की बात कांग्रेस के मुंह से अच्छी नहीं लगती। देश में यदि सबसे अधिक कहीं बेरोजगारी है तो वह राजस्थान में है। कांग्रेस प्रवक्ता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह भी पूछना चाहिए था कि यहां बेरोजगारों को रोजगार और भत्ता कब मिलेगा? कब पेपरलीक होने बंद होंगे और कब पेपरलीक के दोषियों को सजा मिलेगी?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता को भ्रष्टाचार की बात करने से पहले अपने मंत्रियों के विचार सुन लेने चाहिए थे। गहलोत जी के मंत्री ही अपनी सरकार को देश की भ्रष्टतम सरकार बता रहे हैं। उनके अपने पूर्व उप मुख्यमंत्री अपनी ही सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर पदयात्रा निकाल रहे हैं। आए दिन भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी पकड़े जा रहे हैं। अब तो मुख्यमंत्री जी की नाक के नीचे योजना भवन की अलमारियों से नोटों के बंडल और सोना बरामद हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक प्रश्न इस पर भी कांग्रेस प्रवक्ता को गहलोत जी से पूछना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में आपके नेता राहुल गांधी ने एक से दस तक गिनती गिनकर किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करने का वादा किया था। उस वादे का क्या हुआ? यह प्रश्न कांग्रेस प्रवक्ता को राहुल गांधी और अशोक गहलोत से पूछना चाहिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता को अपने मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए कि जल जीवन मिशन के लिए 27 हजार करोड़ रुपए जो प्रधानमंत्री मोदीजी ने राजस्थान को दिए हैं,उसमें से कितने रुपए खर्च किए गए। सवाल पूछने से पहले कांग्रेस प्रवक्ता को मोदीजी द्वारा राजस्थान में कराए गए इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट्स और अन्य विकास कार्यों को भी देख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी पर विश्वास है, तभी तो वर्ष 2014 में राजस्थान की 25 की 25 सीटें देने के बाद वर्ष 2019 में भी दोबारा राजस्थान के लोगों ने मोदी जी को 25 की 25 लोकसभा सीटों का आशीर्वाद दिया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निश्चिंत रहे कि वर्ष 2024 के आम चुनाव में भी जनता का आशीर्वाद मोदीजी को मिलने जा रहा है। दूसरी ओर राजस्थान की जनता एक-एक दिन गिन रही है और कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को विधानसभा के चुनावों में भी सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।जनता सूबे में मोदीजी के मार्गदर्शन में चलने वाली भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। अब तो खुद कांग्रेस के मंत्री कह रहे हैं कि इस बार पार्टी के विधायक फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठने लायक आएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026