जोधपुर-साबरमती ट्रेन रद्द रहेगी

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर भीमाना-किवरली स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 782 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण ये रेलसेवाएं रद्द रहेगी।

1-गाड़ी संख्या 14821, जोधपुर- साबरमती ट्रेन 18 व 19 मई को रद्द रहेगी।

2-गाड़ी संख्या 14822, साबरमती- जोधपुर ट्रेन दिनांक 19 व 20 मई को रद्द रहेगी।

ये भी पढें- अतिरिक्त डिब्बों से सवा छह लाख यात्रियों को मिली सीट और रेलवे को 33 करोड़ रुपए

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews