Doordrishti News Logo

जमीन विवाद में रिश्तेदार के सिर पर मारी कुल्हाड़ी

जोधपुर,डांगियावास स्थित कोकुंडा गांव में जमीन के विवाद के चलते एक व्यक्ति पर उसके रिश्तेदार ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। मामले मेें पुलिस ने हत्या प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें- परिजन ने जताई हत्या की आशंका पुलिस में दी शिकायत

डांगियावास पुलिस ने बताया कि घटना में कोकुण्डा निवासी मांगीलाल पुत्र हपाराम विश्रोई की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसके रिश्तेदार ओपाराम विश्रोई से जमीन का विवाद चला आ रहा है। जिसके चलते उसने रास्ता रोक कर मारपीट की फिर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लगी। पुलिस ने बताया कि हत्या प्रयास में प्रकरण दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews