Doordrishti News Logo

परिजन ने जताई हत्या की आशंका पुलिस में दी शिकायत

पुल के नीचे पानी में मिले युवक के शव का मामला

  • धरने पर बैठे
  • मेडिकल बोर्ड गठित कर कराया जाएगा पोस्टमार्टम
  • फुटेज खंगाल रही पुलिस

जोधपुर,शहर के सूरसागर स्थित भूरीबेरी के खानिया से मजदूरी के बाद अपने गांव के लिए निकला एक श्रमिक 9 मई के बाद से लापता हो गया। तीन दिन तक पता नहीं चला। गुरुवार को इस बारे में परिजन की तरफ से गुमशुदगी सूरसागर थाने में दर्ज करवाई गई। इधर शुक्रवार को जोजरी नदी के पास निर्माणाधीन पुल के नीचे पानी में युवक का शव मिलने की जानकारी पर पुलिस वहां पहुंची। पास में मिले आधार कार्ड एवं मोबाइल से उसकी पहचान कर ली गई। शव की पहचान के बाद परिजन रात को एमडीएम अस्पताल के मोर्चरी के बाहर एकत्र हो गए। आज सुबह उसकी हत्या की आशंका में धरना दिया। लूणी विधायक महेंद्र विश्रोई भी धरनास्थल पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय लोक अदालत में 233 प्रकरणों का निस्तारण

दोपहर तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका। परिजन ने मृतक के मालिक आदि पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। एसीपी प्रतापनगर प्रेमधणदे ने बताया कि परिजन की तरफ से हत्या की आशंका में दी गई शिकायत पर फिलहाल केस दर्ज नहीं किया गया है। उसके खान फैक्ट्री से निकलने से लेकर सालावास तक सभी फुटेजों को खंगाला गया है। वह अपने मालिक से पांच सौ रुपए एडवांस लेकर गांव के लिए निकला था। बाद में एक टैक्सी में सवार हुआ था। फुटेज के आधार टैक्सी चालक को बुलाया गया। तब उसने बताया कि उसे एक शराब ठेेकेे पास में छोड़ा गया था। जहां से संभवत: वह शराब लेकर निकला था। उसके हाथ में एक थैली थी। डेढ़ किलोमीटर तक के फुटेज जांचे गए हैं। फिलहाल हत्या किए जाने जैसे आलामात नहीं नजर आए। अब सालावास एरिया तक के फुटेजों को भी जांचा जा रहा है। शव पानी में पड़ा रहने से जाहिरा चोट का पता नहीं लगा है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ही पता लग पाएगा। एसीपी प्रेमधणदे ने बताया कि परिजन को भी फुटेज दिखाए जाएंगे। उनकी तरफ से दी गई हत्या की आशंका पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही मौत के कारण खुलासा हो पाएगा।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के हाथों स्कूटी पाकर खिले दिव्यांगजन के चेहरे

यह है मामला 

सतलाना स्थित मेघवालों का बास नई बस्ती निवासी 31 साल के पारसराम पुत्र गुणेशराम मेघवाल का शव शुक्रवार को जोजरी नदी के पास निर्माणाधीन पुल के नीचे गहरे गड्डे के पानी में मिला। वहां मार्ग से निकल रहे बाइक सवार युवकों की नजर पडऩे पर पुलिस को सूचना दी गई। तब एडीसीपी पश्चिम हरफूलसिंह, थानाधिकारी दिलीप खदाव आदि वहां पहुंचे। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक पारसराम मेघवाल सूरसागर की भूरीबेरी स्थित खान में काम करता था। वह 9 मई को ठेकेदार को गांव जाने का कहकर निकला था। वह बाइक चलाना भी नहीं जानता था। उसके पास में पर्स,मोबाइल और आधार कार्ड मिलने से पहचान की गई। गुरुवार को परिजन की तरफ से सूरसागर थाने में गुमशुदगी दी गई थी।

भाई ने लगाया हत्या का आरोप

घटना में अब उसके भाई प्रेमाराम ने खान मालिकों आदि पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि उसके भाई का फोन भी सप्ताह भर से बंद आ रहा था। साथ काम करने वाले नजीर नाम के शख्स से बात की तो पता लगा कि वह 9 मई को निकला था,मगर उसके साथ नहीं था। फिलहाल मामले में पुलिस की तरफ से अग्रिम जांच जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews