पैर फिसलने से श्रमिक केमिकल होद में गिरा,झुलसने व डूबने से मौत
जोधपुर,शहर के निकट सालावास के समीप लकड़ी सिजनिंग प्लांट के केमिकल होद में गिरने से श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। वह केमिकल में गिरने से झुलसने के साथ उसमें डूब गया। उसे अस्पताल लाया गया। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।
ये भी पढ़ें- विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों में सोमवार व मंगलवार को होंगे शिविर
विवेक विहार पुलिस ने बताया कि चाखू घंटियाली के मां रोहिणा निवासी मूलाराम पुत्र हीराराम की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई 20 साल का लादूराम यहां सालावास के समीप एक लकड़ी सिजनिंग प्लांट पर कार्य करता था। वह काम करने के समय पैर फिसलने से केमिकल के होद में गिर गया। जिससे वह झुलसने के साथ उसमें डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार श्रमिक लादूराम को अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में अब अग्रिम अनुसंधान जारी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews