Doordrishti News Logo

श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से कराया गवर ईशर का शुभविवाह

जोधपुर,श्रीमाली ब्राह्मण समाज, नन्दनवन प्रखण्ड चौपासनी हाउसिंग बोर्ड एवं महिला मण्डल द्वारा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 19 में स्थित दशनाम भवन में आयोजित 16 दिवसीय गवर पूजन कार्यक्रम के तहत 5 अप्रेल चतुर्दशी तिथि को गवर पूजन के तहत शुभवेला में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव (ईशरजी) व पार्वती ( गवरजी) का शुभविवाह का आयोजन किया। डा.अश्वनी श्रीमाली व संतोष श्रीमाली माता पिता के रूप में विवाह के साक्षी बने।

ये भी पढ़ें- हनुमान जन्मोत्सव 6 को,मंदिरों में सजावट शुरू

चंचल दवे शिव रूप में व गवर के रूप में रश्मि दवे ने रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया। शुभविवाह के पश्चात सिद्धेश्वर महादेव भजन मण्डली द्वारा शिव ब्यवला व भजन की शानदार प्रस्तुत दी गई। इस शुभ अवसर पर सैकड़ों महिलाओं व मातृशक्ति के साथ समाज के गणमान्य बंधु उपस्थित हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: