जमीन को लेकर व्यवसायी को जान की धमकी
- कांकरिया बिल्डिंग
- कार में सवार होकर आए लोगों ने जमीन खाली करने के लिए धमकाया
जोधपुर,शहर के सरदारपुरा प्रथम रोड पर आई कांकरिया बिल्डिंग के पास में आई जमीन को लेकर एक व्यवसायी को जान की धमकी दी गई। पीडि़त ने इस बारे में भूूमाफियाओं से बचाव के लिए पुलिस में गुहार लगाते हुए एफआईआर दी है। पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है। जमीन पीडि़त की पुश्तैनी होना बताया गया है। सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि प्रथम रोड पर आई कांकरिया बिल्डिंग के अक्षय भंडारी पुत्र दिलीप सिंह भंडारी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमेंं बताया कि उक्त स्थान पर उसकी जमीन पुश्तैनी है। जो उसके परदादा के द्वारा हकुक हो रखी है।
ये भी पढ़ें- कार से उतर कर पहाड़ियों में भागे आरोपी,सर्च कर घेराबंदी में पकड़ा
जमीन पर पिछले 50 सालों से उसका कारोबार एवरेस्ट एंड इजीनियरिंग के नाम से चल रहा है। 28 मार्च की शाम को वह अपने भाई राजीव भंडारी के साथ वहां बैठा था। तब एक कार में चार लोग सवार होकर आए और जमीन खुद का बताया। जमीन से सामान आदि हटाने को कहा। इसमें एक ने खुद को सोहन गोदारा और दूसरा जितेेंद्र विश्रोई बता रहा था।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है। घटना में जांच प्रोबेशनर एसआई मेहराज की तरफ से पड़ताल की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
