भाविप मुख्य शाखा ने मनाया नववर्ष

जोधपुर,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा बुधवार को भारतीय नव सम्वतसर 2080 चैत्र शुक्ल पक्ष हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर पाँचवी रोड़ चौराया पर परिषद के सदस्यों द्वारा राहगीरों को तिलक लगा कर मुँह मीठा कराया गया और नव वर्ष की शुभकामना दी गई।

ये भी पढ़ें- चैत्र नवरात्र से हिन्दू नववर्ष संवत 2080 का आगाज

इस मौके पर परिषद की अध्यक्ष अर्चना बिड़ला,सचिव सुरेश चंद्र भूतड़ा,सदस्य किशनदास बिड़ला, अजय माथुर,डॉ एसीएच माथुर,जेपी शर्मा,लोकेश कुमार मित्तल,यूआर लोढ़ा,सीताराम बिड़ला,सीताराम राठी, प्रसन्न चंद भंडारी,कैलाश राठी,श्याम केला, केके गुप्ता,पुखराज फोफलिया, गोविंद डागा,मधु बिड़ला,तरुणा बिड़ला,उमा काबरा,चंद्रकला बिड़ला उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews