युवती से बैग लिफ्टिंग,आरोपी को पकड़ा
जोधपुर,शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने युवती से 11 सेक्टर में बैग लूटने की घटना का 24 घंटे में खुलासा करते हुए शातिर लुटेरे को पकड़ा है। उसके साथ दूसरे साथी की तलाश जारी है।
थानाधिकारी ने बताया कि 21 सेक्टर में रहने वाले फैशन डिजाइनर युवती प्रीतिआर पुत्री रमेश जोशी ने रिपोर्ट दी थी। वह 15 मार्च को आखलिया से एक एटीएम से रुपए निकालने के बाद अपनी स्कूटी पर घर की तरफ लौट रही थी। तब सेक्टर 11 के समीप बाइक पर दो युवक आए और उसका बैग झपट कर ले गए। बैग में रुपए के साथ अन्य सामान था।
ये भी पढ़ें- मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए डॉ दिलीप कच्छावा विशेषाधिकारी नियुक्त
थानाधिकारी ने बताया कि लुटेरों का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम एएसआई मोहनलाल, कांस्टेबल अनिल कुमार,भविष्य कुमार,सुरेंद्र एवं ओमप्रकाश की लगाई गई। सीसीटीवी फुटेजों को जांचने के बाद बदमाश का पता लगाकर आज लुटेरे युवक मेड़ता सिटी हाल बलदेव नगर गली नंबर 13 देवनगर निवासी समीर पुत्र मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से बैग,दो हजार रुपए, आधार कार्ड एवं डायरी को जब्त किया गया है, जो युवती के थे। आरोपी ही बाइक का मालिक है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews