Doordrishti News Logo

कपड़े का एक लाख का पार्सल चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की माता का थान पुलिस ने कपड़ों का पार्सल चुराकर ले जाने के प्रकरण का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। जिनकी निशानदेही पर माल बरामद किया गया। थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि नाडी चौक मदेरणा कॉलोनी निवासी मोहम्मद इरफान ने रिपोर्ट दी। इसमेें बताया कि उसका पहाडिय़ा बेरा के पास कपड़ा धोने का गोदाम किराया पर लिया हुआ है। 2 मार्च को सुबह नये कपड़े के पार्सल आए थे जोकि गोदाम में रखे हुए थे। अज्ञात चोर रात को उसे चुराकर ले गए।

ये भी पढ़ें- ताश पत्तों से जुआ खेलते सात गिरफ्तार,22 हजार बरामद

थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि इसमें जांच करते हुए अब भील बस्ती नागौरी गेट निवासी अरबाज पुत्र मोहम्मद इस्माइल एवं कागा कांगड़ी निवासी रणजीत पुत्र लक्ष्मण राम मेघवाल को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया। चोरी हुए सामान की कीमत एक लाख के आस पास थी। आरोपी अरबाज के खिलाफ पहले भी मारपीट करने सहित अन्य प्रकरण सामने आए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: