जोधपुर, हरसाल की तरह इस बार भी जश्ने चादर शरीफ का आयोजन किया जा रहा है। युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष नदिम बक्ष ने बताया कि इस साल भी जश्ने चादर शरीफ का आयोजन किया जा रहा है। इस बार यह बड़ी चादर शरीफ ख्वाजा मोईनूदिन चिशती (अजमेर गरीब नवाज) के 809 वे उर्स के मुबारक मोके पर जोधपुर से बड़ी चादर मुल्क में शान्ति भाईचारगी एकता का प्रतीक मोहबत का पेगाम देते हूए पेश की जायेगी। उन्होंने बताया कि चादर शरीफ मेड़ती गेट रोड फातमा दाई मंजिल से रवाना होकर बंबा मोहल्ला से अ. लतीफ शाह बाबा की दरगाह होते हुए पुराना राजकीय स्टेडियम से बस द्वारा रवाना की जायेगी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे आरसीए चेयरमेन,वैभव गहलोत के आने की संभावना है। नगर निगम उत्तर की महापोर,उप महापोर, व कई ओलामा,मोलाना व पार्षदगण शामिल होंगे इस चादर को हरी झंडी ईद मिलादूनबी जलसा समिति के अघ्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, उस्ताद सलीम शेख व सभी अतिथिगण हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रईस बक्ष,मोसीन शेख,साकीर शेख,अमजद बक्ष, मो एजाज, फजलूरहमान,वसीम कूरेसी,मोहसीन मेव, रफिक पठान, ईमरान बाबू, शफिक कूरेसी,रफिक मनसुरी, दानिस बक्ष, फेजान बक्ष, व अन्य लोग भी शामिल होंगे।