कृषि फार्म हाउस से सोलर की 38 प्लेटें चोरी
जोधपुर,शहर के मथानिया स्थित मांडियाई खुर्द गांव की सरहद में एक कृषि फार्म हाउस से अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से सोलर की 38 प्लेटें चोरी कर ली। इस बारे में कृषि फार्म हाउस के मालिक ने मथानिया थाने में मामला दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें- विजेंद्र सोनी ने किया एमडीएमएच में एसडीपी डोनेट
पुलिस ने पड़ताल आरंभ की है
मांडियाई खुर्द निवासी छगनाराम पुत्र पुरखाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि गांव में ही उसका कृषि फार्म हाउस हनुमान कृपा शिवशंकर नाम से है। जहां पर अज्ञात चोरों ने रात को उसके कृषि फार्म हाउस पर लगी सोलर की 38 प्लेटें चोरी कर ले गए। प्लेटें आधा आधा वाट की है। मथानिया पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews