हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू को आया होश
-बालरवा में मिली गाड़ी
-गोली मारकर जैसलमेर की तरफ कार से भागे थे
-पुलिस की टीमें लगातार कर रही पीछा
जोधपुर,शहर के डालीबाई चौराहा के समीप वीतराग सिटी में हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू पर हमला करने के आरोपी तीसरे दिन भी हाथ नहीं लगे हैं। हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू को तीन दिन बाद होश आ गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की कार जैसलमेर रोड पर बालरवा में मिली है, जिससे बदमाश गोली मारकर भागे थे। पता चला है कि भागते समय कार रास्ते में खराब हो गई थी, जिसके बाद वे किसी दूसरे वाहन से जैसलमेर की तरफ निकल गए। पुलिस की टीम उन्हे जैसलमेर की तरफ तलाश कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने सभी आरोपियों के घर और उनके रिश्तेदारों के यहां भी छापामार कार्रवाई की है।
इसे भी पढ़ें-11 किलो डोडापोस्त और आधा किलो अफीम का दूध बरामद
हिस्ट्रीशीटर को तीन दिन बाद आया होश,अभी बोलने में असमर्थ:-
पुलिस उपायुक्त गौरव यादव ने बताया कि पुलिस थाना बोरानाड़ा,कुड़ी भगतासनी,झंवर,राजीव गांधी,प्रताप नगर और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने की पुलिस सहित डीएसटी टीम के अलावा ऐसे सभी पुलिसकर्मियों को लगाया है,जो आरोपियों को पकडऩे में माहिर हैं। केस में पांच को पहले नामजद किया था, लेकिन अब तीन और लोगों को नामजद किया है। सभी आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू को तीन दिन बाद होश आ गया है, हालाकि अभी बोलने में असमर्थ है। डॉक्टरों ने उसे अपनी निगरानी में रखा है। पूरी तरह होश में आने के बाद ही पता चल सकेगा कि घटना का कारण क्या रहा। आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़िए-अश्लील वीडियो अपलोड करने के नाम पर धमकाया,तीन लाख मांगे
गार्ड की सोची समझी साजिश,पैर बीच में डालकर गिराया:-
बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे डालीबाई मंदिर चौराहा के समीप आवासीय कॉलोनी वीतरांग सिटी में राकेश मांजू निवासी पुरोहितान बालेसर पर आधा दर्जन हमलावरों ने फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया। राकेश के भागने के दौरान गार्ड युवराज सिंह ने अपना पैर बीच में डालकर उसे जमीन पर पटक दिया, वह पीठ पर बैठ गया और हमलावरों ने गोली दाग दी,जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। एक गोली कंधे और दूसरी कान के पास लगी, जो सिर में जाकर फंस गई। उसके चचेरे भाई ने पांच लोगों को नामजद करते हुए बोरानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया था।
यह भी देखें-राजस्थान को 9532 करोड़ का बजट आवंटित
पुलिस आरोपी बजरंगसिंह पालड़ी, मंगलसिंह अरटिया,रघुवीरसिंह बागोरिया,प्रकाश जाट और युवराज सिंह की तलाश कर रही है। प्रकाश जाट जो सारण नगर में सब्जी की दुकान लगाता है वह भी वारदात में शामिल है। वह भी प्रकाश जाट भी फरार चल रहा है। इसके अलावा कुछ अन्य नाम भी पुलिस को मिले हैं, जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हमले की वजह आपसी रंजिश है। हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया व दिनेश बंबानी पर हमले के बदले के लिए यह वारदात की गई।
इसे भी पढ़िए-बेहतर विश्व बनाने की दिशा में अहम होंगी जी-20 की बैठकें-शेखावत
होटलों और घरेलु नौकरों का नहीं हो रहा वेरिफि केशन :-
होटलों व घरों में नेपाल जैसे दूसरे देशों के अलावा पश्चिम बंगाल,बिहार,उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आकर लोग काम कर रहे हैं। इनका वेरिफिकेश नहीं किया गया है। पुलिस के संभावित आंकड़ों के मुताबिक इनकी संख्या 10 हजार से ज्यादा है। हैंडीक्राफ्ट व्यापारी के यहां से नेपाली नौकर 10 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी करके ले गए थे। आरोपियों को पकडऩे में पुलिस को सबसे ज्यादा परेशानी इसलिए हुई क्योंकि उनका वेरिफिकेशन नहीं था।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
