जोधपुर, भगवान श्रीराम मन्दिर के निर्माण को लेकर शहर के गणमान्य लोगों के साथ सेवानिवृत के बड़े बुर्जुगों में भारी उत्साह है। अनेक सेवानिवृत कार्मिक अपनी पेंशन राशि में से बचत करके भगवान श्रीराम मन्दिर के लिये समर्पित कर रहे हैं। श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह महाअभियान के अंतर्गत आज सेवानिवृत्त कार्मिक बाबूलाल नागौरी द्वारा अपने पैंशन फण्ड की राशि से रु 21,151 की राशि कलाल कॉलोनी से निधि संग्रह कार्यकर्ता शैतान सिंह सामरिया, विजय राजोरिया, पारसमल सामरिया, शंकुतला सामरिया, हंसा चावला को सौंपी। इसी प्रकार क्षेत्र के अनेक सेवानिवृत कार्मिकों ने अभियान के तहत राशि समर्पित की।