chemical-tanker-going-from-gujarat-to-haryana-overturned

गुजरात से हरियाणा जा रहा केमिकल से भरा टैंकर पलटा

कोई हताहत नहीं

जोधपुर,शहर के डालीबाई चौराहा बाइपास रोड पर सोमवार की देर शाम केमिकल से भरा एक टैंकर पलटी खा गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। देर रात तक टैंकर क्रेन की मदद से सीधा करवाया गया। टैंकर गुजरात से हरियाणा जा रहा था। तब यह हादसा हुआ। सूचना पर फायर स्टेशन से गाडिय़ों भी रवाना किया गया ताकि आगजनी होने पर तत्काल काबू पाया जा सके।

ये भी पढ़ें-स्मैक सप्लायर को झालावाड़ से पकड़ लाई पुलिस

शास्त्रीनगर फायर स्टेशन एएफओ प्रशांत सिंह ने बताया कि देर शाम को डालीबाई चौराहा बाइपास रोड पर एक केमिकल टैंकर के पलटी खाने की सूचना फायर स्टेशन से एक गाड़ी को वहां भेजा गया। हालांकि टैंकर में आग नहीं लगी मगर ऐहतियात के तौर पर गाड़ी को भेजा गया। बताया गया कि यह टैंकर गुजरात से केमिकल लेकर आया था और हरियाणा की तरफ जा रहा था। तब अचानक अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।

इधर टैंकर पलटी खाने की सूचना पर राजीव गांधी नगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। टैंकर पलटी खाने से जोधपुर बाड़मेर रोड पर जाम लग गया। बाद में वाहनों को डायवर्ट कर आस पास से निकाला गया। के्रन की मदद से टैंकर को सीधा करवाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: