भाविप उत्तर पश्चिम के ट्रस्ट व संस्थानों की क्षेत्रीय बैठक सम्पन्न
भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्त का आयोजन
जोधपुर,देशभर में भारत विकास परिषद की शाखाएं असीमित सेवा कार्यों के माध्यम से जरुरतमंदों की हर सम्भव सहायता कर रही हैं। ये उद्गार भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनील खेड़ा ने उत्तर पश्चिम क्षेत्र के ट्रस्ट एवं संस्थानों की क्षेत्रीय बैठक में व्यक्त किए। खेड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में समस्त राजस्थान में भारत विकास परिषद द्वारा संचालित ट्रस्ट एवं संस्थानों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रान्तीय उपाध्यक्ष रामाकिशन भूतड़ा ने बताया कि बैठक में भारत विकास परिषद के कार्यों को समरूपता एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु जारी नियमावली की पालना सुनिश्चित करते हुए मौजूदा कार्यप्रणाली की व्यापक समीक्षा की गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने गीता भवन,प्रतापनगर तथा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में परिषद द्वारा संचालित स्थाई सेवा कार्यों का अवलोकन किया तथा संचालित सेवा कार्यों की सराहना की।
ये भी पढ़ें- शादी समारोह के बाहर से बाइक चोरी,आरोपी को पकड़ा
गीता भवन स्थित पैथोलॉजी लेब में सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा,प्रताप नगर स्थित परिषद फिजियोथेरेपी केन्द्र पर अध्यक्ष ब्रिगेडियर नरेन्द्र मल सिंघवी तथा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित डेण्टल क्लिनिक में कोषाध्यक्ष सीए अमृत धारीवाल ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया।
बैठक में क्षेत्रीय महासचिव डा. त्रिभुवन शर्मा,क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव डा.जयराज आचार्य तथा विनोद आढा तथा क्षेत्रीय सचिव सेवा भवानी शंकर गौड़,प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा,प्रान्तीय महासचिव डा.प्रदीप राठी,जोधपुर जिला समन्वयक लोकेश मित्तल,महानगर सेवा प्रमुख गिरीश लोढ़ा क्षेत्र के समस्त ट्रस्ट एवं संस्थानों के पदाधिकारी एवं जोधपुर महानगर की शाखाओं के दायित्वधारी उपस्थित थे।
बैठक में प्रान्तीय संरक्षक डा. डीएल माथुर,ताराचंद जाटोल, एसके जैन तथा ट्रस्ट,संस्थान दायित्वधारी, जोधपुर जिला समन्वयक लोकेश मित्तल,महानगर सेवा प्रमुख गिरीश लोढ़ा तथा जोधपुर महानगर के कार्यकर्ता उपस्थित थे। राष्ट्रीय प्रकल्प सचिव ट्रस्ट एवं प्रोपर्टीज सीए सन्दीप बाल्दी ने प्रान्तवार ट्रस्ट एवं संस्थानों का सत्यापन किया। क्षेत्रीय महासचिव डा.त्रिभुवन शर्मा ने स्वागत उद्बोधन तथा क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव विनोद आढा ने आभार ज्ञापिन किया। प्रान्तीय महासचिव डा.प्रदीप राठी ने संचालन किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews