डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौत
जोधपुर,शहर के निकट करवड़ स्थित नेतड़ा गांव की सरहद में रात को डंपर चालक ने बाइक सवार एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई की और शव का पोस्टमार्टम करवाया।इस बारे में करवड़ थाने में मृतक के भतीजे की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
ये भी पढ़ें- सैनेट्री की दुकान में चोरी के साथ आगजनी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
करवड़ थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि 39 साल का हड़मानराम पुत्र खींयाराम मेघवाल अपनी बाइक से घर नेतड़ा की तरफ निकल रहा था। तब एक खाली डंपर के चालक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह कुचला गया और उसकी मौत हो गई। इस बारे मेें अब मृतक के भतीजे श्रवणराम मेघवाल ने डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। अग्रिम जांच जारी है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews