याचिका पर सुनवाई,पुलिस को दिए सुरक्षा के आदेश
सोशल एक्टिविस्ट को धमकियां
जोधपुर,जिले में फलोदी क्षेत्र के भोजासर निवासी सोशल एक्टिविस्ट व आरटीआई एक्टिविस्ट सत्यनारायण जोशी को पाकिस्तान नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर मिली धमकियों ने नींद उड़ा दी। लगातार आए कोल से परेशान होकर अधिवक्ता के सहयोग से हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस याचिका की सुनवाई पर सोशल एक्टिविस्ट जोशी को पुलिस सुरक्षा देने के आदेश जारी किए।
अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित द्वारा अगस्त 2022 में याचिका दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने 12 जनवरी को राजस्थान सरकार व थानाधिकारी भोजासर के नाम आदेश जारी किए हैं। प्रार्थी कट्टरपंथियों के प्रति संवेदनशील है जो उसे नुकसान पहुंचाने की साजिश कर सकते है एवं जिन जिन व्यक्तियों व अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग द्वारा याचिकाकर्ता को धमकी दी है उन्हें दंडित नहीं किया जाता है तब तक सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए।
ये भी पढ़ें- जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय में वरिष्ठ लेखाधिकारी से दुर्व्यवहार
सत्यनारायण जोशी मारवाड़ अनुसंधान संस्था के संस्थापक हैं और राष्ट्रवादी विचारधारा के हैं उन्होंने बताया कि अगस्त 2019 से लगातार उनको धमकी भरे कॉल आ रहे हैं इस संदर्भ में विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे रखा है।
भोजासर थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि आदेश कॉपी मुझे प्रार्थी पक्ष की ओर से प्राप्त हुई हैं व मैंने इसे उच्च अधिकारीयों तक भिजवा दिया है। जल्द ही उचित निर्णय लिया जायेगा और नियमानुसार पत्रकार सत्यनारायण जोशी को सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
