Doordrishti News Logo

ओपीएस सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन

  • राजस्थान विद्युत संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिती की मुख्य सचिव से वार्ता विफल
  • आक्रोशित कर्मचारियों ने की धरना जारी रखने की घोषणा

जोधपुर,राजस्थान विद्युत कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया जिसमे करीब 15 से 20 हजार कर्मचारी शामिल हुए। यह जानकारी जयपुर से लौटते हुए संघर्ष समिति के मंडल दत्त जोशी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान कर्मचारी नेताओं की मुख्य सचिव राजस्थान उषा शर्मा से शासन सचिवालय में 5 सूत्रों माँगपत्र पर वार्ता हुई जो विफल रही, जिससे आक्रोशित कार्मिकों ने धरना जारी रखने की घोषणा की लेकिन इसके बाद प्रमुख सचिव ऊर्जा के दिशा निर्देश अनुसार सीएमडी प्रसारण के साथ दूसरे दौर की वार्ता विद्युत भवन में हुई, जिसमे पुरानी पेंशन की मांग को इस बजट में शामिल कर पूरा कराने व अन्य मांगो को भी पूरा करने का आश्वासन के बाद देर रात धरना स्थगित किया गया।

ये भी पढ़ें- पिता पुत्र पर फिर हुई एफआईआर दर्ज

halla-bol-demonstration-on-five-point-demands-including-ops

ज्ञापन से पूर्व राजस्थान विद्युत संयुक्त कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2004 के बाद नौकरियों में आए राज्य कर्मचारियों के पेंशन बहाली के आदेश जारी कर दिए परन्तु करीब 10 माह से निरन्तर मांग करने के बावजुद अब तक बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन लागू नहीं की जा रही है जिससे सभी वर्ग के अधिकारी-कर्मचारियों में रोष की स्थिति है। इसी के विरोध में आज का यह प्रदर्शन किया गया लेकिन सरकार और प्रशासन बिजली कर्मचारियों की मांग को अनसुना कर दिया।

संयुक्त संघर्ष समिति के मंडल दत्त जोशी ने कहा कि पुरानी पेंशन विद्युत कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है, जिसे कुछ विभागों में देना और कुछ को नहीं, यह न्यायोचित नहीं है। बजरंग लाल मीणा ने कहा कि आज जिस तरह से डिस्काॅम के सभी वर्ग एकजुट हुए हैं वह ऐतिहासिक है। सरकार द्वारा मांगो को अनसुना कर रही है जो दुःखद है। पृथ्वीराज गुर्जर ने कहा कि सरकार और बिजली बोर्ड कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा नहीं ले, धैर्य के जवाब देने पर उग्र आंदोलन को कर्मचारी मजबूर होंगे।

इस अवसर संघर्ष समिति के रमेश व्यास,विद्या शर्मा,धर्मेन्द्र साँखला, केशव व्यास,अमित मल्होत्रा,लिखमा राम चौधरी,पॉवर इंजीनियर एसोसिएशन के हेमन्त मीणा,जयपुर डिस्कॉम इंजीनियर एसोसिएशन के जयप्रकाश शर्मा,रामकेश मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पुखराज साँखला,बद्री नारायण परिहार,अनुपम शर्मा,देवेंद्र सिंह, श्रीराम परिहार,जितेंद्र सिंह,मोहम्मद शमीम,विजय गौड़,चन्दन शर्मा,राजेंद्र बोड़ा,जगदीप सोलंकी,मालाराम सिरवी,सुमित्रा पटेल,संगीता मिश्रा, सुमनेश व्यास, संगीता गहलोत,रवि, गोपाल,रमेश साहू ,धीरेंद्र सिंह,दीपेन्द्र प्रजापत, विपिन पवार इत्यादि उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

आरोपी को 2 साल की कठोर सजा व 20 हजार रुपए जुर्माना

January 17, 2026

शराब की पार्टी के बाद युवक को एसयूवी से धक्का देकर नीचे फेंका आरोपी ढाबा चालक गिरफ्तार

January 17, 2026

एमबीएम विवि.में राष्ट्रीय जलशक्ति हैकाथॉन कार्यशाला सम्पन्न

January 17, 2026

शील्ड विजेताओं का जोधपुर स्टेशन पर जोरदार स्वागत

January 17, 2026

कचरा निस्तारण को 180 टन प्रतिदिन क्षमता का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनेगा

January 17, 2026

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने गरीबों को बांटे निःशुल्क गर्म कपड़े

January 17, 2026

पकड़ा गया सिंथेटिक ड्रग एमडी की फैक्ट्रियों का मुख्य सूत्रधार

January 17, 2026

होटल के बाहर देशी विदेशी पर्यटकों को उकसाने वाला युवक गिरफ्तार

January 17, 2026

बैंक कर्मचारी के घर से सोने की चेन और हीरे की अंगूठी पार

January 17, 2026