कायलाना चौराहे के पास निजी बस में लगी आग
- केमिकल फैक्ट्री की दीवार से सटी खड़ी थी बस
- बस में आग लगाए जाने की आशंका
- पास में रखे टायर भी जले
जोधपुर,शहर के कायलाना चौराहा के समीप एक निजी ट्रेवल की खराब बस में आग लग गई। बस में इंजन नहीं था। पास में ही केमिकल फैक्ट्री भी है। आग लगने का कारण पता नहीं चला है। आशंका है कि बस में किसी ने आग लगाई है। पास में ही पुराने टायर भी रखे हुए थे। गनीमत रही कि आग को समय पर काबू कर लिया गया। अन्यथा केमिकल फैक्ट्री को भी नुकसान पहुंच सकता था।
ये भी पढ़ें- पति ने कराए विष्णु कान्ता के नेत्र दान
सहायक अग्निशमन अधिकारी प्रशांत सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार की रात आठ बजे के आस पास कायलाना चौराहा के समीप लक्ष्मी ट्रेवल की एक बस में आग लगने की सूचना मिली। आग भीषण होने पर एक अन्य गाड़ी भी शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से भेजी गई। दो गाडिय़ों ने मिलकर आग पर काबू पाया। बताया गया कि पास में ही एक केमिकल फैक्ट्री भी थी। समय पर बस की आग को काबू कर लिया गया। बस के पास में ही पुराने टायर भी रखे हुए थे जो सुलग गए। बस लक्ष्मी ट्रेवल वाले की बताई जाती है।
फायरकर्मी भोमाराम, हिम्मत, कानाराम, बबलेश,अनमोल, हेमंत, विनोद एवं शफी ने मिलकर आग पर काबू पाया। आशंका जताई जाती है कि बस खराब थी और इंजन भी नहीं था। ऐसे में उसमें किसी ने यह आग लगााई है। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews