कन्या महाविद्यालय में कार्यशाला आयोजित

जोधपुर,राजकीय कन्या महाविद्यालय, मगरा पूंजला में मंगलवार को आइक्यूएसी समिति के तत्वावधान में शिक्षण गुणवत्ता संवर्द्धन में आइक्यूएसी की भूमिका विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
समिति प्रभारी डॉ हेमु चौधरी ने बताया कि कार्यशाला में जिला समन्वयक डॉ शैलेन्द्र गहलोत,सह आचार्य,समाजशास्त्र राजकीय महाविद्यालय ने प्रेरक की भूमिका का निर्वहन किया।

उन्होंने महाविद्यालय में आइक्यूएसी समिति के गठन से लेकर महाविद्यालय गतिविधियों के दस्तावेजीकरण,अकादमिक एवं प्रशासन के मध्य तारतम्यता,शिक्षार्थी को शिक्षण के उद्देश्य से परिचित कराने से लेकर समाज मे उसे कौशल अनुरूप व्यावसायिक गतिविधियों में संलग्न कराने के बहुआयामी कर्त्तव्यों को निभाने की शिक्षक की विभिन्न योजनाओं,विभिन्न उपागमों एवं इस हेतु संस्था के प्रशासन की पारदर्शी, संवेदनशील भूमिका पर प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ें- साधारण सभा व नववर्ष स्नेह मिलन समारोह आयोजित

उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा के मानक प्रतिमानों के अनुरूप शैक्षिक,सहशैक्षिक गतिविधियाँ हों,उनमें लक्ष्यों के दृष्टिकोण से एकरूपता रहे,इस हेतु समिति महाविद्यालय की प्रत्येक गतिविधि को अपने परीक्षण से मूल्यांकित करे,संबंधित संकाय सदस्य या समिति को महत्वपूर्ण सुझाव दे,जिससे महाविद्यालय अपने संचालन के निर्धारित उद्देश्यों को प्राप्त कर सकें तथा इस प्रकार से विकास करें कि विद्यार्थी महत्त्वपूर्ण कौशल,ज्ञान और नैतिकता से समृद्ध हो ताकि वे एक संतोषपूर्ण जीवन जी सके।

कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य सक्रिय प्रतिभागियों की भूमिका में रहे। उन्होंने विभिन्न प्रश्नों, सुझावों के माध्यम से परिचर्चा को सार्थकता प्रदान की।सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ शशिकला परिहार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ बीएल भादू तथा डॉ अंशुल दाधीच ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews