Doordrishti News Logo

44वीं गर्ल्स जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 11 से डीडवाना में

जोधपुर,हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल प्रीतपाल सिंह सलूजा ने 44वीं गर्ल्स जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप 11 से 15 जनवरी तक नागौर ज़िला के डीडवाना में आयोजित करवाने की सूचना दी है।

नागौर ज़िला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ.सोहनलाल चौधरी और सचिव अनिल मोट ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष की सभी राज्यों की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के लिये विभिन्न समितियों का गठन कर ज़ोर शोर से तैयारियां आरम्भ कर दी गई है। क्षेत्र में नेशनल लेवल टूर्नामेंट आयोजन की सूचना से लोगों में उत्साह है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews