Doordrishti News Logo

वेतन विसंगतियों को लेकर जेल कर्मचारी शुक्रवार को मनाएंगे ब्लैक फ्राइडे

ब्लैक फ्राइडे

  • काली पट्टी बांध कर प्रदर्शित करेंगे अपना विरोध

जोधपुर,राज्य की सभी 100 से अधिक जेलो पर (सेंट्रल जेल,महिला जेल,जिला और उप कारागृह) पर 3000 से अधिक महिला व पुरुष कार्मिक 30 दिसंबर को मनाएंगे ब्लैक डे। ब्लैक फ्राइडे 2017 में सरकार और जेल विभाग के अधिकारियों के बीच हुए वेतन विसंगति के समझौते की पालना आज दिनांक तक नहीं होने के कारण बहुसंख्यक जेल कर्मिको को लंबे समय से(1998) से आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए राज्य की समस्त जेलों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक दिवस का सांकेतिक रूप से काली पट्टी बांध कर ब्लैक डे मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- संभाग स्तरीय सात दिवसीय अमृता हाट 1 फरवरी से

मैस बहिष्कार की चेतावनी

यदि सरकार और विभाग के उच्च अधिकारी कोई ठोस उपाय अमल में नहीं लाते है तो 15 दिवस बाद विभाग अध्यक्ष को सूचित कर अनिश्चित कालीन समय के लिए ड्यूटी करते हुए सम्पूर्ण राजस्थान में जेलों पर मैस का संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: