Doordrishti News Logo

राहुल मोहब्बत फैलाने जा रहे या माहौल खराब करने-अनुराग ठाकुर

जोधपुर,केंद्रीय सूचना और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर आज जोधपुर पहुंचे। वे तीन दिन के संभाग दौरे पर रहेंगे। पाली रवाना होने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के तहत कश्मीर जाने वाले हैं। वे वहां मोहब्बत फैलाने जा रहे हैं या फिर माहौल खराब करने। राहुल बताएं कि क्या वे धारा 370 और 35 ए हटाने के समर्थन में हैं या नहीं? केंद्रीय मंत्री ठाकुर गुरुवार को जोधपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

कांग्रेस का इतिहास दंगों वाला रहा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास दंगों का रहा है। साल 1984 के दंगों से लेकर देशभर के दंगों से जुड़ाव रहा है। कश्मीर में धारा 370, 35 ए जिन्होंने लागू की हो, जिनके कारण 50 हजार से अधिक लोगों की हत्या पिछले कई सालों में हो गई हो,उनसे मेरा सवाल है-क्या अनुच्छेद 370 और 35 ए, जिन्हें जम्मू कश्मीर से हटाया गया है, क्या राहुल गांधी इन्हें खत्म किए जाने से सहमत हैं?

ये भी पढ़ें- डीजीपी ने सोशल मीडिया सेल को किया सुदृढ़

क्या राहुल इसका स्वागत करेंगे

अनुराग ठाकुर ने कहा-जम्मू-कश्मीर में एक करोड़ साठ लाख पर्यटक पिछले 9 माह में आए हैं,क्या राहुल उनका स्वागत करते हैं? जम्मू- कश्मीर में पथराव की घटनाएं बंद हो गई हैं और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, क्या राहुल इसका स्वागत करते हैं? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर यह सब जम्मू कश्मीर के हित में हुआ है और वहां पर रोजगार-स्वरोजगार के अवसर बढ़े हैं,निवेश बढ़ा है तो क्या इनकी भारत जोड़ो यात्रा वहां मोहब्बत फैलाने जा रही है या वातावरण खराब करने?

प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने 4 साल आरोप-प्रत्यारोप में निकाल दिए। उन्होंने पेपर लीक मामले में कहा कि गहलोत सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि 8 बार पेपर लीक होता है और वे इसे रोक नहीं पा रहे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनके मंत्रियों के रिश्तेदार बड़े पदों पर पहुंच जाते हैं, लेकिन राजस्थान का युवा हताश-निराश होकर सुसाइड करता है। गहलोत सरकार कितनी जान लेगी।

ये भी पढ़ें- संभाग स्तरीय सात दिवसीय अमृता हाट 1 फरवरी से

प्रदेश सरकार में छाया सियासी घमासान

राजस्थान में सरकार को लेकर ठाकुर ने कहा कि चार साल में कांग्रेस सरकार अपनी ही लड़ाइयों से ऊपर नहीं उठ पाई है। इसका नुकसान जनता को हो रहा है। न्यू पेंशन स्कीम को लेकर कहा कि गहलोत सरकार की पुरानी आदत है,दूसरों के सिर पर ठीकरा फोडऩे की। न्यू पेंशन स्कीम को लेकर सभी राज्यों ने सहमति भरी थी, आगे की भी प्रक्रिया है। उन्होंने किसानों के कर्ज माफी का वादा किया था जो साढे चार साल में भी नहीं हुआ।

नया साल मनाने पहुंचे राजस्थान पहुंचे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तीन दिवसीय राजस्थान यात्रा पर हैं। गुरुवार को वे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से अनुराग ठाकुर अपने परिवार के साथ रोहट स्थित मिहिर फोर्ट पहुंचे। वे आज जोधपुर में ही रुकेंगे। 30 दिसंबर को सडक़ मार्ग से जैसलमेर जाएंगे। 1 जनवरी को जैसलमेर से जोधपुर लौटेंगे और 2 जनवरी को दिल्ली रवाना होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: