Doordrishti News Logo

नलकूप खुदाई का कार्य आरंभ

जोधपुर,निकटवर्ती भूंगरा गांव में 8 दिसम्बर शादी समारोह में हुए गैस ब्लास्ट मामले में त्रासदी पिडि़त परिवारों के लिए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नलकूप खोदने से पूर्व मंत्रालय के निर्देशानुसार केन्द्रीय भूमिजल बोर्ड जयुपर की एक टीम भूंगरा गांव पहुंची और सर्वे किया।

पूर्व पंचायत समिति सदस्य सवाईसिंह इन्दा और पूर्व सरपंच पृथ्वीसिंह इन्दा ने बताया कि भू्गंरा गांव में गत 08 दिसम्बर को सगतसिंह के पुत्र सुरेन्द्रसिंह के शादी समारोह में बारात रवाना होने से पूर्व हुऐ ब्लास्ट के कारण अब तक 35 लोगो की मौत हुई। इस पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने इन परिवारों की सहायता के लिए नलकूप स्वीकृत किए।

ये भी पढ़ें- लूणी-जालोर के रास्ते बीकानेर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन आज से

इन नलकूपों को खोदने से पहले यहां पर भूजल सर्वे करने के लिए भूजल वैज्ञानिक सुनीता देवी के निर्देशन में एक टीम आधुनिक यंत्रो के साथ भूंगरा गांव पहुंची, जहां पर सरपंच कानसिंह राठौड़ और उपसरपंच विशनसिंह भूंगरा के सहयोग से गांव में भूजल का सर्वे करवाया गया। यह टीम सर्वे करने के बाद रिपोर्ट देगी, जिस पर नलकूप खोदे जाएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: