Doordrishti News Logo

पब्लिक पार्क में युवक से मारपीट कर मोबाइल रुपए छीने

जोधपुर,शहर के पब्लिक पार्क के अंदर एक युवक का रास्ता रोककर मारपीट करने और मोबाइल व रुपए छीन लिए गए। पीडि़त ने नामजद रिपोर्ट दी है। पुलिस ने इसमें एक बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर अन्य की तलाश आरंभ की है।

ये भी पढ़ें- मुनीम को ऑफ व ऑनलाइन का पूरा कारोबार सौंपा,लाखों का गबन कर बैठा

उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि घोसियों की गली उदयमंदिर निवासी अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल सलीम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह पब्लिक पार्क के अंदर से निकल रहा था। तब कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोक कर मारपीट की। उसका मोबाइल छीनने के साथ जेब से पांच हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर एक बाल अपचारी को संरक्षण मेें लिया गया है। उसे सुधार गृह भिजवाया गया है। अन्य की पहचान के साथ तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews