Doordrishti News Logo

कन्याओं को आत्मरक्षा के साथ कानूनी शिक्षा का ज्ञान जरूरी- विधायक पंवार

  • आर्य वीर दल का कन्या चरित्र निर्माण एवं योग शिविर का दूसरा दिन
  • शहर विधायक मनीषा पंवार ने 145 बालिकाओं को पढ़ाया कानून का पाठ

जोधपुर,आर्य वीर दल जोधपुर द्वारा आयोजित कन्या चरित्र निर्माण एवं योग शिविर के दूसरे दिन सोमवार को शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सीखने के साथ विधि एवं कानून व्यवस्था से भी परिचित होना जरूरी है। विधायक ने शिविर में मौजूद बालिकाओं को शिक्षा के महत्व से रूबरू कराते हुए कहा कि वर्तमान में मानसिक रूप से सशक्त रहना आवश्यक है। बालिकाओं को शुरू से ही बेहतरीन संस्कार मिलने से अच्छे भविष्य के निर्माण की दशा व दिशा तय होती है।

ये भी पढ़ें- न्यायाधीश विश्नोई ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन

इस अवसर पर बेटी बचाओ अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम आर्या ने कहा कि बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों में मनःस्थिति को संतुलित रखते हुए कानूनविद बनने की प्रेरणा दी। राजस्थान हाईकोर्ट की अधिवक्ता अंजना जावा ने बालिकाओं को महिलाओं से संबंधित अधिकारों व कानून से भी परिचित कराया।

girls-need-knowledge-of-legal-education-along-with-self-defense-mla-panwar

आर्य वीरांगना दल की संचालक हिमांशी आर्य व अध्यक्ष लीला भाटी ने बताया कि महामंदिर सुमेर स्कूल में 30 दिसंबर तक चलने वाले कन्याओं के आवासीय शिविर में 145 बालिकाओं को अलग-अलग सेशन में नियमित रूप से सुबह से शाम तक शारीरिक,आत्मिक व बौद्विक विकास सशक्त बनाया जा रहा है। शिविर संयोजक डॉ.लक्ष्मण सिंह आर्य ने कहा कि बेटी-बचाओ,बेटी पढ़ाओ की राष्ट्रीय संयोजक बहन प्रवेश आर्य के निर्देशन में योग साधना एवं ध्यान का अभ्यास कराया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews