Doordrishti News Logo

भूंगरा में चिताएं जल रहीं,कांग्रेस जश्न मना रही-शेखावत

जोधपुर,केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को प्रदेश की गहलोत सरकार और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन्होंने प्रदेश के किसानों,युवाओं और महिलाओं के साथ धोखा किया,वे अब भारत जोड़ो यात्रा पर निकल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान को नदी जोड़ऩे के नेशनल पर्सपेक्टिव प्लान में सम्मलित किया गया है,जिसकी लागत ईआरसीपी से काफी कम है और उसमें राज्य सरकार को अनुदान भी 60 प्रतिशत की जगह मात्र 10 प्रतिशत ही देना होगा,इसके बावजूूद ईआरसीपी पर राजनीति की जा रही है।

ये भी पढ़ें- आवासन मण्डल कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

शेखावत जोधपुर प्रवास के बाद आज दिल्ली रवाना हो गए। मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा निकालने वालों को अपने गिरेबां में झांककर देखने की जरूरत है। जिन लोगों ने राजस्थान के 75 लाख किसानों के साथ धोखा किया। प्रदेश के करोड़ों युवाओं के साथ धोखा किया। जिस पार्टी के नेताओं और लोगों ने महिलाओं को विश्वास दिलाकर कहा था कि हम शांति और कानून का राज स्थापित करेंगे,उन्हें धोखा दिया।ये आज भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं।

कांग्रेस के अल्बर्ट हॉल जश्न पर टिप्पणी

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार के 4 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। यहां भूंगरा में जलती चिताओं की आग अभी बुझ नहीं रही है,फिर भी पता नहीं ये किस चीज का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। केन्द्रीय मंत्री ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर हुए जश्न पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में भारत जोडऩे के नाम पर जिस तरह के डांस प्रोग्राम किए जा रहे हैं और जिस तरह की वेशभूषा के साथ किए जा रहे हैं, यह सती और समर्पण वाले प्रदेश का अपमान और उस पर कलंक है।

ये भी पढ़ें- मेहनत व लगन से शिक्षा प्राप्त कर परिवार व देश का नाम रोशन करें- रियाज खान

सूखे कंठों पर हो रही राजनीति

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने ईआरसीपी पर कहा कि राजस्थान के जिन तेरह जिलों के लिए ईआरसीपी को राष्ट्र्रीय परियोजना घोषित करने की मांग कर रहे हैं,उसकी जगह हमने नदी जोडऩे के नेशनल पर्सपेक्टिव प्लान की प्राथमिकता सूची में इन्हें शामिल किया है। इस प्लान में पांच प्राथमिकता वाले काम होंगे।

राष्ट्रीय परियोजना में जहां भारत सरकार के अनुदान की राशि 60 प्रतिशत है वहीं इसमें 90 प्रतिशत हो जाती है। ईआरसीपी परियोजना की लागत 40 हजार करोड़ है,जबकि हमने जो प्लान तैयार किया है,उसमें लागत केवल 21-22 हजार करोड़ होती है। आधी कीमत और केवल 10 प्रतिशत राज्य के सहयोग से योजना पूरी हो सकती है। उस योजना को पूरी करने के बजाय 13 जिलों के सूखे कंठों की राजनीति करने वाले और वहां की जनता को धोखा देने वाले लोग मुझे धोखेबाज कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मेहनत व लगन से शिक्षा प्राप्त कर परिवार व देश का नाम रोशन करें- रियाज खान

किस बात का जश्न

शेखावत ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस का यह जश्न शांति धारीवाल की उस शर्मनाक टिप्पणी को लेकर मनाया जा रहा है,जिसमें उन्होंने विधानसभा में कहा था कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है,इसलिए यहां बलात्कार हो रहे हैं। क्या यह जश्न राजस्थान में पिछले चार साल के दौरान हुई 7000 निर्दोष लोगों की हत्या का है? क्या यह जश्न राजस्थान में 27000 महिलाओं के साथ हुए बलात्कार का है। क्या यह जश्न राजस्थान में पकड़े गए हजारों भ्रष्टाचारियों और अभियोजन की अनुमति नहीं देकर उन्हें सरंक्षण प्रदान करने का है? क्या यह जश्न इस बात का है कि हजारों किसान खाद के लिए लाइन में खड़े हैं? वह भी तब जबकि भारत सरकार ने राजस्थान को उसकी मांग से ज्यादा खाद उपलब्ध कराया है। इसके बावजूद भी राजस्थान में कुप्रबंधन और कालाबाजारी के कारण हजारों किसान यूरिया की दुकानों में लाइनों में खड़े हैं।

जनता एक-एक दिन गिनती कर रही

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि इस जश्न में पैसा खर्च करने के बजाय राज्य सरकार इस धन को भूंगरा में सिलेंडर विस्फोट के पीडि़तों को दिया होता तो शायद जनता आपके कुकृत्यों को माफ कर देती,लेकिन अब आपको माफी नहीं मिलने वाली है। राजस्थान की जनता एक-एक दिन गिनती कर रही है। चौथा जश्न मनाइए,पांचवें साल में मातम मनाने की तैयारी कीजिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कचरा निस्तारण को 180 टन प्रतिदिन क्षमता का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनेगा

January 17, 2026

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने गरीबों को बांटे निःशुल्क गर्म कपड़े

January 17, 2026

पकड़ा गया सिंथेटिक ड्रग एमडी की फैक्ट्रियों का मुख्य सूत्रधार

January 17, 2026

होटल के बाहर देशी विदेशी पर्यटकों को उकसाने वाला युवक गिरफ्तार

January 17, 2026

बैंक कर्मचारी के घर से सोने की चेन और हीरे की अंगूठी पार

January 17, 2026

हॉस्टल छात्रा को फोटो एडिट कर ब्लैकमेल

January 17, 2026

सैन्य अधिकारी बनकर डॉक्टर से 1.98 लाख का फ्रॉड

January 16, 2026

33 वर्षों बाद नियुक्ति तिथि में संशोधन करवाना अनुचित

January 16, 2026

10 आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर,एक आरोपी पहले हो चुका गिरफ्तार

January 16, 2026