Doordrishti News Logo

खान में खड़े ट्रेक्टर व क्रेन से बैटरियां चोरी,क्रेन के कांच भी फोड़े

जोधपुर,शहर के सूरसागर स्थित कालीबेरी में कुछ खसरों पर बनी पत्थर खान में खड़े ट्रेक्टर और क्रेन से चोर बैटरियों एवं लोहे की सांकलें चोरी कर ले गए। चोरों ने जाते हुए क्रेनों के कांच तक फोड़ दिए। यहां पर पहले भी चोरी होना बताया गया है।

ये भी पढ़ें- Raju Theth murder case : राजू ठेहठ हत्याकांड के तार 007 गैंग से जुड़े,जोधपुर से निकला लिंक

सूरसागर थाने मेें खान मालिक की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। सूरसागर पुलिस ने बताया कि सूरजबेरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र इूंगरलाल दाधिच ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी पत्थर की तीन चार खान कालीबेरी सूरसागर में है। 14-15 दिसंबर की रात को अज्ञात चोर खान पर आए और वहां उसके ट्रेक्टर और क्रेनों से चार पांच महंगी बैटरियों के साथ सांकलें आदि चोरी कर ले गए। चोरों ने जाते हुए क्रेनों के कांच तक फोड़ डाले। रिपोर्ट मेें बताया कि इससे पहले भी खान में चोरियां हो रखी हैं। फिलहाल सूरसागर पुलिस ने मामले में पड़ताल आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: