भगत की कोठी-पुणे स्पेशल एक तरफा रेल का संचालन
वाया जयपुर, कोटा, रतलाम, सूरत होगा संचालन
जोधपुर, रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे स्पेशल (एक तरफा) रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के अनुसार गाड़ी संख्या 04811,भगत की कोठी (जोधपुर)-पुणे स्पेशल रेल सेवा गुरुवार 15 दिसंबर को भगत की कोठी से 9 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 16.40 बजे पुणे पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- डेढ़ साल के मासूम सहित तीन की मौत,अब तक 26 की मौत
यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर,गोटन,मेडता रोड,डेगाना,मकराना,कुचामन सिटी, फुलेरा,जयपुर,दुर्गापुरा,सवाईमाधोपुर, कोटा,रामगंज मण्डी,नागदा जं., रतलाम,वडोदरा,सूरत,बसई रोड व पनवेल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews