जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता पहुँचे भूंगरा दुर्घटनास्थल

  • मृतकों के परिजनों से मिलकर ढाढ़स बँधाया
  • घायलों के परिजनों से भी की मुलाकात
  • उपखण्ड अधिकारी को पीड़ित परिवारों के समग्र सर्वे के दिये निर्देश
  • कहा,प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग और सहायता सुनिश्चित

जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को भूंगरा में गैस सिलेंडर दुर्घटना स्थल पर पहुँच कर पीड़ित परिवारों से बातचीत की। उन्होंने वहाँ शोक सभा में पहुँच कर मृतकों के परिजनों को ढाढ़स बँधाया। जिला कलक्टर ने वहां मौजूद शेरगढ़ उपखण्ड अधिकारी को पीड़ित परिवारों के समग्र सर्वे करने के निर्देश दिये। इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही और स्वास्थ्य प्रबंधों के प्रति संतुष्टि व्यक्त की और कहा कि प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था की गयी है।

ये भी पढ़ें- सैनिक कल्याण मंत्री ने एमजीएच पहुंच कर भूंगरा दुर्घटना के घायलों की कुशलक्षेम पूछी

जिला कलक्टर ने कहा प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग और सहायता सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि परिजनों की माँगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिल कयाल,उपखंड अधिकारी शेरगढ़ पुष्पा कंवर सिसोदिया, बालेसर वृताधिकारी राजूराम, शेरगढ़ तहसीलदार फतेह सिंह चारण,शेरगढ़ थानाधिकारी देवेंद्र सिंह तथा जन प्रतिनिधिगण और ग्रामीण उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: