पुरुष सेना भर्ती रैली संपन्न,महिला भर्ती बुधवार को
- 6 जिलों के 32500 अभ्यर्थियों ने लिया भाग
- 1300 महिला अभ्यर्थियों के जारी किए प्रवेश पत्र
जोधपुर,सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर द्वारा राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में चल रही सेना भर्ती सोमवार को संपन्न हुई। सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार तक नागौर,जोधपुर,बाड़मेर, जैसलमेर,जालौर और सिरोही सहित 6 जिलों के कुल 32500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सेना भर्ती के दौरान 15 दिनों तक नागरिक प्रशासन और सेना ने मिलकर समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए तथा भर्ती में आए अभ्यर्थियों के लिए रेन बसेरा,खाने की सुविधा, मेडिकल सुविधा आदि का सुचारू प्रबंध किये गये थे।
ये भी पढ़ें- साबरमती ट्रेनों में 2 थर्ड एसी श्रेणी कोच की स्थाई बढ़ोतरी
बुधवार को होगी महिला भर्ती
जानकारी अनुसार बुधवार,14 दिसंबर को सेना भर्ती रैली के अंतर्गत महिला भर्ती के लिए कार्यालय द्वारा सभी 6 जिलों की सभी तहसीलों के 1300 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए। महिला भर्ती का आयोजन राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर में होगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews