धुंधाड़ा गांव में सूने मकान में नकबजनी करने वाला गिरफ्तार
जोधपुर,निकटवर्ती लूणी तहसील के धुंधाड़ा गांव में 26-29 नवंबर के बीच मेें बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात चोरी किए थे। पुलिस ने जांच के बाद अब एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे रूपए और जेवर बरामदगी के प्रयास जारी है। आरोपी गांव का ही रहने वाला निकला।
ये भी पढ़ें- शहर में सोमवार को बाधित रहेगी जलापूर्ति
थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि धुंधाड़ा स्थित बापू वालों का बास निवासी ललित दवे पुत्र मदन गोपाल ने रिपोर्ट दी थी। अज्ञात चोर उसके सूने मकान से सोने की अंगूठी, झूमका,चांदी के सात सिक्के,पायजेब छड़े की छह जोडिय़ां एवं 1.45 लाख की नगदी चुरा ले गए थे। इस बारे में मामला दर्ज कर जांच के बाद अब आरोपी धुंधाड़ा के रहने वाले महेंद्र पुत्र हरिंगाराम पटेल को गिरफ्तार किया गया है। उससे जेवरात और नगदी बरामद किया जाना है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
