शिक्षकों की जागो यात्रा का शुभारंभ
स्थानांतरण किए जाने की मांग
जोधपुर,शहर में तृतीय श्रेणी अध्यापकों की स्थानांतरण नीति बनाकर स्थानांतरण किए जाने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री शंभू सिंह मेड़तिया व भंवरराम जाखड़ के नेतृत्व में जननायक जागो यात्रा का शुभारंभ रविवार को जोधपुर से किया गया।
इसी क्रम में संविदा नियम 2022 के तहत पूर्व में कार्यरत पैरा टीचर,शिक्षा कर्मी एवं ग्राम पंचायत सहायकों की सेवा की गणना करते हुए उनको प्रथम नियुक्ति तिथि से 9 एवं 18 का परिलाभ दिए जाने की मांग है।
इस बात पर संघ में आक्रोश है कि पारस्परिक स्थानांतरण नहीं करना असाध्य रोगों से पीडि़त शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं करना है। जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी आंदोलन जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- ज्वेलर्स से 5.15 लाख की ठगी
आज इस यात्रा का आगाज जोधपुर से बावड़ी खेड़ापा,सोयला, खिंवसर नागौर होते हुए अजमेर पाली जालौर एवं सिरोही से पुन: जोधपुर पहुंचेगी। आज पावटा स्थित कर्मचारी महासंघ कार्यालय से रवानगी में आनंद सिंह नरूका,मालाराम डूडी, रामस्वरूप बिश्नोई, प्रेमी चौधरी, शर्मिला चौहान, महेंद्र सिंह, केशव कवाडिय़ा अमरसिंह देथा, उमेद सिंह चौहान, हरचंद जाखड़ आदि नेताओ ने विदाई दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews