स्कूटी सवार दो युवकों को कार ने मारी टक्कर,एक की मौत

जोधपुर,शहर के निंबा निंबड़ी के समीप स्कूटी सवार दो युवकों को एक कार चालक ने सामने से आकर टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर बनी है। मंडोर पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- बाल दिवस पर विद्यार्थियों ने लिया पिकनिक का आनंद

मंडोर पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मूलत: मिरासी कॉलोनी महामंदिर रेलवे स्टेशन के सामने हाल पेथेलाव नाडी मंडोर निवासी वीरेंद्र पुत्र सुरेंद्र प्रसाद जोशी और उसका दोस्त कुलदीप अरोड़ा स्कूटी लेकर घरेलु काम से निकल रहे थे। तब निंबा निंबड़ी के समीप मंडोर की तरफ से आ रही एक कार के चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वीरेंंद्र की मौत हो गई। जबकि कुलदीप बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। हैडकांस्टेबल भूपेंद्र सिंह के अनुसार मृतक के पिता सुरेंद्र प्रसाद की तरफ से कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews