Doordrishti News Logo

ऑनलाइन गेमिंग के बकाया रुपए नहीं देने पर केस दर्ज

जोधपुर,शहर के माता का थान पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया। इसमें ऑनलाइन गेमिंग के शेष रुपए नहीं दिए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने धोखाधड़ी में तफ्तीश आरंभ की है।

माता का थान पुलिस ने बताया कि घटना में चटगांव शिमला हिमाचल प्रदेश के अमित कुमार पुत्र रमेश कुमार की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलता है। 11 मई से लेकर 11 नवंबर के बीच में वह ऑनलाइन गेमिंग के लिए नेमसिंह विश्नोई और रमेश विश्रोई से रुपए मांगता था। इनके बीच 3.75 लाख का लेन देन था। आरोपियों द्वारा 3.60 लाख दे दिए गए। मगर 15 हजार रूपए नहीं दिए गए। इस पर अमित कुमार की तरफ से माता का थान थाने में धोखाधड़ी में केस दर्ज करवाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews