मिशन साहसी कार्यक्रम का पोस्टर किया विमोचन
जोधपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रान्त द्वारा छात्राओं को सशक्त, मज़बूत व साहसी बनाने को लेकर आयोजित ‘मिशन साहसी’ कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन एथलीट पूजा विश्नोई, प्रान्त अध्यक्ष डॉ बलवीर चौधरी, प्रान्त संगठन मंत्री पूरण सिंह, जेआईएनसी गुरूकुल के निदेशक डॉ अशोक ढाका, प्रान्त मंत्री अविनाश खारा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष निधि राजपुरोहित एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिंक गुरूकुल इंस्टीट्यूट,भगत की कोठी में किया गया।
ये भी पढ़ें- शैलेंद्र ढड्ढा सुधर्मा को साहित्यश्री सम्मान
कार्यक्रम में प्रान्त अध्यक्ष डॉ बलवीर चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आजादी के तुरंत पश्चात 9 जुलाई 1949 संस्कारित छात्र शक्ति के निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र के पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर लगातार 75 वर्ष की यात्रा प्रारम्भ करते हुए राष्ट्र व समाज के सर्वांगीण विकास में अपनी अग्रिम भूमिका के रूप में कार्य कर रहा है। विभिन्न रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ सेवा व अन्य कार्यो से विद्यार्थियों में सामाजिक संवेदना का भाव जागृत करने का कार्य कर रहे हैं।
इसी क्रम में वर्तमान परिपेक्ष्य में विभिन्न परिसर में छात्राओं को सशक्त मजबूत आत्मबल प्रदान करने हेतु देश भर में मिशन साहसी के माध्यम से छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु सशक्त बना रहा है। जिसका उद्देश्य देशभर में महिला,छात्राओं पर बढ़ रहे अत्याचारों,अनैतिक घटना को रोककर मुँह तोड़ जवाब देना है। मिशन साहसी के माध्यम से छात्राएं स्वयं सशक्त और साहसी बन सकेंगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews