inspection-of-the-inspection-team-of-administrative-reforms-and-coordination-department

प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के दल का निरीक्षण

  • राजकीय कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण
  • 26 प्रतिशत राजपत्रित अधिकारी तथा 22 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित

जोधपुर,राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग शासन सचिवालय,जयपुर के शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) कल्ला राम मीना के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के सदस्य शासन सहायक सचिव सूर्यबहादुर वर्मा,अनुमागाधिकारी मांगीलाल मीणा,निरीक्षण अधिकारी विष्णु दत्त शर्मा, दयाराम गुर्जर, मोहम्मद वकील द्वारा प्रातः 9.40 से 10 बजे जिला मुख्यालय स्तर/उप खण्ड एवं तहसील स्तर के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

ये भी पढ़ें- लूणी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे- शेखावत

निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय पर अवस्थित कार्यालयों की संधारित 92 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की गई। इन कार्यालयों के कुल 293 राजपत्रित में से 76 एवं 993 अराजपत्रित में से 214 कार्मिक अनुपस्थित मिले। प्रतिशत की दृष्टि से 26 प्रतिशत राजपत्रित अधिकारी एवं 22 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जायेगी।

ये भी पढ़ें- सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाकर जेवरात किए पार

निरीक्षण दल द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद/शिकायतों के संबंध में विभागीय स्तर पर किये गये निस्तारण का भौतिक सत्यापन भी गुणवत्ता के दृष्टिकोण से किया जायेगा ताकि विभिन्न विभागों द्वारा शिकायत के संबंध में की गई कार्यवाही,क्रियान्विति की गुणवत्ता (फनंसपजल कपेचवेंस) का परीक्षण किया जा सके। निरीक्षण दल द्वारा विभिन्न विभागों में लम्बित विधानसभा प्रश्न, आरटीआई आवेदन व लम्बित प्रकरणो आदि का भौतिक निरीक्षण भी किया जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews