Doordrishti News Logo
  • जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक में भाग लिया
  • देश के प्रथम आईजीबीसी प्लेटिनम रेटेड नेट जीरो न्यू बिल्डिंग का अवलोकन किया

जोधपुर, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने शुक्रवार को चौखा स्थित भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वावधान में आईसीआई सीआई बैंक द्वारा संचालित आईसी आईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर का अवलोकन किया।

उन्होंने देश की प्रथम आईजीबीसी प्लेटिनम रेटेड नेट जीरो न्यू बिल्डिंग का जयजा लिया।
जिला कलक्टर ने 38 वीं जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक में भाग लिया। उन्होंने बैठक में कहा कि आरसेटी जोधपुर के युवाओं के लिए वरदान से कम नही है। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को आरसेटी के प्रति तत्पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान रेफरीजरेशन एण्ड एयर कडिशनिग प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। प्रशिक्षणार्थियों को मोटिवेट करते हुए उन्होंने कहा कि हमें कठिन परिश्रम करना होगा, तभी देश का विकास होगा, स्वरोजगार व कौशल विकास का महत्व बताया।
कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने आरसेटी में चल रहे घरेलू विद्युत उपकरण, सेना उद्यमी प्रशिक्षण, महिला सिलाई, ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रोग्राम मैनेजर पारितोष त्रिपाठी ने आरसेटी की त्रैमासिक प्रगति के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अब तक 32 ट्रेड में कुल 24832 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जिसमें 80 प्रतिशत ने अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू किया। बैठक में आई सीआईसी बैंक के रीजनल हैड मोहित शर्मा, राजीविका से डीपीएम राम जडमल सहित अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मनोहर सिंह शेखावत, अक्षय कौशिक, महेश विजयवर्गीय, दिलीप अरोड़ा, सवाई सिंह,ठाकरराम पटेल,विक्रम सिंह, अंकित माथुर, नरेन्द्र सिंह व रेनू पुरोहित उपस्थित थे।