जोधपुर, कोरोना बचाव वैक्सीन आने के बाद आमजन को कोरोना व अन्य संक्रमण से सुरक्षित करने और स्वास्थ्य लाभ के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद महानगर, इंडिया हैल्थलाईन और कुड़ी भगतासनी 6 एचक्यू उद्यान समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय उद्यान में 7 फरवरी, रविवार को सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक 2 घंटे का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा। जिसके बैनर का सरदारपुरा, जलजोग चौराहा स्थित अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद महानगर के कार्यालय में इंडिया हैल्थलाईन के राष्ट्रीय संयोजक अशोक रायजादा, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रांत कोषाध्यक्ष लोकेश टाक, महानगर महामंत्री, शिविर संयोजक शंकरलाल जांगिड़ और मीडिया प्रभारी पंकज जांगिड़ द्वार विमोचन किया गया। संयोजक शंकरलाल जांगिड़ ने बताया कि शिविर में स्वास्थ्य संबंधी प्रमुख जांचे निशुल्क होंगी। शिविर में डाॅ अशोक कलवार, डाॅ राकेश मैला, डाॅ गोविंद गुप्ता, डाॅ राकेश शर्मा और नीलिमा सोलंकी सेवाऐं देंगे। इस अवसर पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा भी पिलाया जाएगा।