Doordrishti News Logo
  • कलेक्टर बोले-कोविड वेक्सीनेशन बिलकुल सुरक्षित है
  • जीवन बचाने के लिए सबसे बड़ा सुरक्षा कवच
  • जिले के राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों ने लगवाया वेक्सीन

जोधपुर, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने गुरूवार को कोविड वेक्सीनेशन के दूसरे चरण में राजीव गांधी सेवा केन्द्र वेक्सीनेशन सेन्टर में प्रातः 10.15 बजे कोविड वेक्सीनेशन करवाया।
कोविड वेक्सीनेशन बिलकुल सुरक्षित
जिला कलक्टर ने वेक्सीनेशन के बाद बताया कि कोविड वेक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को बचाने के लिए यह सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। जिला कलक्टर ने इस मौके पर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी लड़ाई इसी प्रकार जारी रखें, पूरे प्रदेश व जोधपुर को कोविड से सुरक्षित करने के उनके प्रयास रंग लायेंगे।

दूसरे चरण में फ्रंट लाईन वर्कर्स का वेक्सीनेशन
जिला कलक्टर ने बताया कि पहले चरण में 16 जनवरी को हैल्थ केयर वॅारियर्स के लिए वेक्सीनेशन शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों ने कोविड मैनेजमेंट कार्य किया व अब आमजन में विश्वास पैदा हो इसके लिए सबसे पहले वेक्सीनेशन कराया। उन्होंने बताया कि वेक्सीनेशन का सुखद परिणाम सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को कोविड वेक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ है, इसमें फ्रंट लाईन वर्कर्स का कोविड वेक्सीनेशन हो रहा है। जिसमें जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्डों में उपखण्ड अधिकारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी, पुलिस, निगम, पटवारी, पैरामिलेट्री कोर्स के लोगों के वेक्सीनेशन हुआ।
तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर व गंभीर बिमारी वालों का वेक्सीनेशन
जिला कलक्टर ने बताया कि दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर व गंभीर बिमारी वाले लोग जिनको कोविड का खतरा है,उनके लिए केन्द्र व राज्य सरकार के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार वेक्सीनेशन कार्य करवाएंगे।
इस चरण के 17 सेन्टर पर वैक्सीनेशन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलवंत मंडा ने बताया कि गुरूवार को दूसरे चरण में जिले के 17 स्थानों पर वैक्सीनेशन का कार्य हुआ। उन्होंने बताया जोधपुर शहर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में दो वेक्सीनेटर की व्यवस्था की व जिले में ब्लॉक स्तर पर 15 वेक्सीनेटर ने वेक्सीन लगाने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 1032 का पंजीयन किया गया व जोधपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर 300 व्यक्तियों का वेक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अंजुम ताहिर सम्मा, मुकेश कुमार कलाल, प्रोटोकॉल अधिकारी मंगलाराम पूनिया, एडीएम जोधपुर हनुमानसिंह राठौड़ सहित अनेक अधिकारियों व राजस्वकर्मियों ने भी वेक्सीन लगवाया। उन्होंने बताया कि जोधपुर केन्द्र पर उदयमंदिर अस्पताल के डॉ कुशालसिंह, डॉ गौतम कर्नावट व डॉ सुखदेव चौधरी ने वेक्सीनेशन का कार्य देखा। वेक्सीनेटर कौशला व मैनदेवी व वेरिफाई करने वाले सीताराम व राजेश बाजिया थे।
यह रही वेक्सीनेशन प्रक्रिया
राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वेक्सीनेशन के दौरान सबसे पहले आने वाले को सैनेटाइज कर व टेम्परेचर लिया गया व वेटिंग रूम में बैठाया गया, फिर टीकाकरण रूम से टीका लगा व उसके बाद आब्जर्वेशन रूम में उनका टेम्परेचर लेकर 28 दिन बाद पुनः टीका लगाने की जानकारी देते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार द्वारा प्रकाशित पेम्पलेट दिया गया। जिसमें टीकाकरण की जानकारी दी गई व आधे धंटे टीका लगाने वाले का बैठाया गया।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026