भक्ति संध्या में उमड़ा जैन समाज

महावीर युवा संघ का आयोजन

जोधपुर,महावीर युवा संघ की भव्य भक्ति एवं सांस्कृतिक संध्या में जोधपुर जैन समाज उमड़ पड़ा। संघ के सांस्कृतिक मंत्री मयंक साँखला एवं सांस्कृतिक मंत्री पुनीत जैन ने बताया कि पहली बार ऐतिहासिक अंदाज में भक्ति संध्या का आयोजन हुआ जिसमें अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार भावेश बेड एवं सजल बेड ने 28 वाद्य यंत्रों के साथ भजनों की प्रस्तुति दी।

अध्यक्षता विपिन सुधांशु मोदी ने किया,मुख्य अतिथि पीयूष डोषी, विशिष्ट अतिथि राजीव पटवा,ललित छाजेड़,पदम कंकरिया,अशोक मेहता नमन पगारिया, सुमन सराफ़, प्रदीप गांग, प्रकाश लुणीया, सुनील संचेती, मनीष लोढ़ा,मीनाक्षी कोठारी एवं रचना कानूगो सहित समाज के कई गणमान्यजन उपस्थिति थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews