5-6 सितंबर को रामदेवरा में होगी अखिल भारतीय भांग प्रतियोगिता
- बीकानेर बीकाणा भांग मण्डल और शिव मंडल जोधपुर का आयोजन
- भादवा सुदी दसम एकादशी को होता है रामदेवरा में यह विचित्र आयोजन
- 1958 से चली आ रही है यह परम्परा
- शिव भक्त सम्मेलन में की गई मेले की विधिवत घोषणा,तैयारियां शुरू
जोधपुर, शिव मंडल जोधपुर मारवाड़ का दो दिवसीय शिव मेला 5 और 6 सितंबर भाद्रपद शुक्ला दशमी और एकादशी को रामदेवरा रुणिचा धाम में स्थित शिव मंदिर मंडल के विद्या भवन में शिव मंडल द्वारा आयोजित किया जाएगा। शिव भक्तों की शिव मंडल मारवाड़ एक रजिस्टर्ड संस्था है जो परोपकार के सामाजिक और जनकल्याण जीव दया के कार्य करती है। वर्ष में एक बार रामदेवरा में दो दिवसीय शिव भक्तों का मेला होता है। यह अपने आप में एक अनोखा मेला है क्योंकि इसमें अखिल भारतीय भांग प्रतियोगिता आयोजित होती है। यह अपने आप में अनूठा आयोजन है। भगवान शंकर को भांग चढाकर अभिषेक करके शिवभक्त ग्रहण करते हैं। यह आयोजन 5 और 6 सितंबर को रामदेवरा में किया जाएगा।
शिव मंडल जोधपुर मारवाड़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित हेमंत बोहरा महंत शनिधाम शास्त्री नगर ने बताया कि दो दिवसीय शिव भक्तों का मेला रामदेवरा में 5 और 6 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें शिवभक्त जमकर भक्ति करेंगे। भांग पीने वाला शिव भक्त भगवान शिव की तरह भोला होता है। भाद्रपद शुक्ल दशमी और एकादशी को यह आयोजन किया जाता है इस अवसर पर 2 दिन तक शिवभक्त रामदेवरा में ही रहते हैं।उनके लिए व्यवस्था मंडल द्वारा निःशुल्क जन सहयोग सेवा की जाती है। शिव भक्तों से किसी प्रकार का चंदा नहीं किया जाता।
पंडित हेमंत बोहरा अध्यक्ष शिव मंडल ने बताया कि रामदेवरा में आयोजित होने वाले इस मेले में संपूर्ण भारत से भांग प्रेमी भाग लेते हैं। दशमी को प्रथम आयोजन बिकाणा भांग मंडल बीकानेर द्वारा बीकानेर भांग धर्मशाला में किया जाता है, जो रामदेवरा में स्थित है। दूसरे दिन भांग प्रतियोगिता का फाइनल जोधपुर मंडल द्वारा जोधपुर विजया भवन में आयोजित किया जाता है। सबसे अधिक भांग सेवन करने वाले को भैरव का रूप देकर उसको सम्मानित किया जाता है। विजेता की सभी सेवा करते हैं। एक वर्ष तक वही विजेता रहता है। एक विचित्र बात और यह है कि प्रतियोगिता के बाद जीतने वाला व्यक्ति शिव भक्त बाबा रामदेव समाधि स्थल पर अपने हाथों से भांग का लोटा भोग लगाता है इस अवसर पर दो दिवसीय शिव भक्तों का भंडारा भी 24 घंटे आयोजित रहेगा,साथ में भक्ति कार्यक्रम भी होगा। भांग प्रतियोगिता के बाद दशमी को रात्रि में जोधपुर मंडल द्वारा रामदेवरा में विशाल भजन संध्या का आयोजन एक शाम शिव भक्तों द्वारा बाबा रामदेव के नाम आयोजित की जाएगी जिसमें गणपत जोशी और राजेश शर्मा का निर्देशन रहेगा। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय भांग प्रतियोगिता का आयोजन 1958 से चला आ रहा है,जिसमें मुख्य रुप से जोधपुर और बीकानेर मंडल भाग लेता है और संपूर्ण व्यवस्थाएं करता है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews