गंभीर झुलसे युवक की मौत परिजन मुआवजा की मांग पर एमजीएच में एकत्रित
- जातरूओं का झंडा हाईटेंशन लाइन को छूने का मामला
- समझाइश के बाद पोस्टमार्टम
जोधपुर, शहर के निकट नांदड़ी में 26 अगस्त की दोपहर में जातरूओं का झंडा हाईटेंशन लाइन को छूने से 3 जातरू झुलस गए थे। दो सामान्य रूप से झुलसे थे, जबकि तीसरा गंभीर रूप से झुलसा था। इन्हें निजी अस्पताल के बाद एमजीएच के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया। उसमें एक की सुबह मौत हो गई। परिजन और समाज का पता लगने पर वे एमजीएच मोर्चरी पर एकत्र हो गए और मुआवजा की मांग प्रशासन से करने लगे। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी वहां पहुंचे। दोपहर में प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे और उचित मुआवजा की दिलाने का आश्वासन दिए जाने पर शांत हुए। बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया।
बनाड़ थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि 26 अगस्त को पृथ्वीपुरा रसाला रोड निवासी 31 साल का प्रेम पुत्र बाबूलाल ओड़, मुरली और अर्जुन आदि बाबा रामदेव का झंडा लेकर निकले थे। यह लोग जब दोपहर में नांदड़ी पहुंचे तब उनका झंडा हाईटेेंशन लाइन को छू गया। जिससे तीनों झुलस गए थे। जहां से उन्हें उपचार के लिए पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसी दिन एमजीएच रैफर कर दिया गया।
एमजीएच के बर्न यूनिट में भर्ती प्रेम ओड़ की उपचार के बीच मौत हो गई। इस बात का पता परिजन एवं समाज को लगा तो वह एमजीएच मोर्चरी पर एकत्र हो गए। ये लोग प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस की जानकारी पर प्रशासनिक अधिकारी एमजीएच मोर्चरी पर आए और उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वसन दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews