Doordrishti News Logo

जोधपुर में 9 करोड़ की लागत से होंगे विभिन्न विकास कार्य

मुख्यमंत्री की घोषणा

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहर में सूरसागर क्षेत्र के झमकू का जाव,गैंवा आदि इलाकों में बरसाती पानी की निकासी के लिए तंत्र विकसित करने को 7 करोड़ 50 लाख रूपए की स्वीकृति दी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने जोधपुर के किला रोड़ स्थित अंबेडकर पार्क के सौन्दर्यीकरण एवं विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 50 लाख रूपए का प्रावधान किया है।

मुख्यमंत्री गहलोत की इस मंजूरी से जहां एक तरफ निकासी तंत्र के निर्माण से जोधपुर शहर में आमजन को बरसात के बाद बार-बार होने वाले जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। वहीं, सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों से जोधपुर शहर का अंबेडक़र पार्क स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews