सडक़ हादसे में घायल की मौत
जोधपुर, जिले में ओसियां से बाइक पर मथानिया जा रहे दो लोगों की नेवरा रोड पर गाय से टकराने के हादसे में एक व्यक्ति ने इलाज के बीच दम तोड़ दिया। गंभीर घायल बाइक चालक का एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मथानिया थाने के हैड कांस्टेबल मदनसिंह ने बताया कि क्षेत्र में रोजाना पशुओं से वाहनों की टक्कर होती रहती है। ओसियां से मथानिया जा रहे भंवरलाल सैन निवासी सामरउ और वीरमाराम लोहार निवासी भैंसेर कोतवाली की बाइक नेवरा रोड पर एक गाय से टकरा गई। दोनों सडक़ पर गिर गए। बाइक वीरमाराम चला रहा था, पीछे बैठे भंवरलाल के सिर में चोट लगी। दोनों को पहले मथानिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दोनों को एमडीएम रेफर किया। मगर भंवरलाल की मौत हो गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
