Doordrishti News Logo

सूर्यनगरी में गूंज रहे बाबा के जयकारे, मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

मुख्यमंत्री गहलोत मंगलवार को करेंगे दर्शन

जोधपुर, लोकदेवता बाबा रामदेव का जन्म दिवस सोमवार को श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। बाबा की बीज पर मसूरिया बाबा मंदिर पर जातरुओं सहित स्थानीय भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा की बीज होने के कारण आज शहर भर में अनेक आयोजन हो रहे हैं। करीब डेढ़ दर्जन पैदल संघ शाम को रामदेवरा के लिए प्रस्थान करेंगे। अनेकों भक्तों ने आज बाबा की बीज का उपवास रखा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को मसूरिया बाबा के मंदिर पर दर्शन करने पहुंचेंगे।

सोमवार को बाबा रामदेव मेला (मसूरिया) का स्थानीय अवकाश रहने से शहरी भक्तों की भी भीड़ बनी रही।

babas-cheers-echoing-in-suryanagari-the-temple-is-flooded-with-devotees

सुबह 108 दीपकों से महाआरती

बाबा की बीज के मौके तडक़े 4.15 बजे पंचामृत अभिषेक एवं 108 ज्योत से महाआरती की गई। महा आरती के दर्शनार्थ जातरू तडक़े तीन बजे ही लाइन में लग गए। इसके बावजूद सैंकड़ों लोग महाआरती के दर्शन से वंचित रह गए। केसरिया पौशाक में विष्णु सोलंकी ने बाबा की आरती उतारी तो पूरा मन्दिर परिसर बाबा रामदेवजी के जैकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

इसके बाद सुबह 11 बजे प्रतिवर्ष की भाति मन्दिर शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा ध्वजा की पूजा अर्चना की गई। मन्दिर के प्रवेश द्वार के पास से बैण्ड बाजों के साथ नाचते झूमते तथा बाबा के जैकारे लगाते श्रद्धालु पहाड़ी स्थित मंदिर शिखर पर पहुंचे तथा ध्वजा फहराई।

babas-cheers-echoing-in-suryanagari-the-temple-is-flooded-with-devotees

पांच सितंबर रहेगा मेला परवान पर

मारवाड़ के कुम्भ के रूप में प्रसिद्ध बाबा रामदेव के मेले में मंदिर की व्यवस्था संभालने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट द्वारा नौ दिवसीय मेले को व्यवस्था को लेकर नजर बनाए हुए है। यह मेला 5 सितम्बर तक चलेगा।

गुरू बालीनाथ के दर्शन लाभ लाखों जातरूओं ने लिए

ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र चौहान तथा सचिव नरेंद्र गोयल ने बताया कि बाबा रामदेव जी के गुरू बालीनाथजी का मुख्य मेले को लेकर भक्तों में भारी उत्साह है। रविवार,28 अगस्त को रात्रि 11.15 बजे शुरू हुए रुद्राभिषेक की सोमवार की तडक़े 3 बजे पूर्ण आरती की गई। गुरु बालीनाथजी के निज मंदिर को आज विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिर में प्रवेश के लिए तीन भव्य द्वार बने हैं। मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए मुख्य द्वार से निज मंदिर तक स्थायी बेरीकेटींग करवा कर दो लाईनें महिलाओं के लिये एवं दो लाईनें पुरुषों जातरूओं के लिए व्यवस्था करवायी गई है। ताकि जातरू ज्यादा आराम से दर्शन कर सकें तथा किसी प्रकार की भगदड़ न मचे। दर्शनार्थियों के दर्शन पश्चात निकासी के लिए घाटी वाले मार्ग को खोला गया है ताकि सीढियों पर ज्यादा भीड़भाड़ न हो।

रामदेवरा कूच करने लगे जातरू

भाद्रपद पक्ष शुरू होने के साथ ही भक्तों के आगमन का सिलसिला शुरू हो गया था। अब तक  दस लाख से अधिक लोग जोधपुर स्थित गुरू बालीनाथजी समाधि स्थल, मसूरिया के दर्शन कर रामदेवरा के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। हर दिन हजारों की संख्या में बाबा के जातरू मसूरिया बाबा मंदिर पर दर्शन कर रामदेवरा की ओर कूच कर रहे हैं।

रामरसोड़ों की भरमार

दूसरी तरफ पूरे मारवाड़ में जातरूओं की सुविधा के लिए लोगों ने पलक पांवड़े बिछा रखे हैं, जगह-जगह लंगर लगा कर सेवा कर रहे हैं। हिंदू सेवा मण्डल का भण्डारा रेलवे स्टेशन के बाहर लगाया गया है। यहां भक्तों को टेबल कुर्सी पर बैठा कर भोजन कराया जा रहा है। इसी प्रकार शहर के विभिन्न हिस्सों में भी बाबा के भक्तों के लिए रसोड़े खोले गए हैं।

बाबा रामदेव व्यापारी सेवा समिति का निशुल्क भंडारा शुरू

बाबा रामदेव के दर्शनों के लिए जाने वाले यात्रियों की सेवा के लिए बाबा रामदेव व्यापारी सेवा समिति की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला नि:शुल्क भंडारा सोमवार को आयोजित किया जा रहा है।  सुबह 11 बजे पूजा अर्चना के साथ 19 वें भंडारे का शुभारंभ किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

देर रात चाकूबाजी के आरोपी नहीं लगे हाथ फुटेज से तलाश

January 17, 2026

आर्मी पेंशनर्स अस्पताल से महिला का छह तोला सोने का हार चोरी, केस दर्ज

January 17, 2026

महिला कांस्टेबल की फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट,केस दर्ज

January 17, 2026

आरोपी को 2 साल की कठोर सजा व 20 हजार रुपए जुर्माना

January 17, 2026

शराब की पार्टी के बाद युवक को एसयूवी से धक्का देकर नीचे फेंका आरोपी ढाबा चालक गिरफ्तार

January 17, 2026

एमबीएम विवि.में राष्ट्रीय जलशक्ति हैकाथॉन कार्यशाला सम्पन्न

January 17, 2026

शील्ड विजेताओं का जोधपुर स्टेशन पर जोरदार स्वागत

January 17, 2026

कचरा निस्तारण को 180 टन प्रतिदिन क्षमता का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनेगा

January 17, 2026

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने गरीबों को बांटे निःशुल्क गर्म कपड़े

January 17, 2026