राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक का राज्यस्तरीय कार्यक्रम सोमवार को जोधपुर में
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे शुभारंभ
- प्रभारी मंत्री सहित अनेक विशिष्टजन रहेंगे मौजूद
- भव्य आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर की गई हैं तैयारियां
जोधपुर,राजस्थान में खेलों के महाकुंभ के रूप में पहली बार आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का राज्यस्तरीय शुभारंभ जोधपुर से होगा,जहाँ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसके लिए पाल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भव्य आयोजन की व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को प्रातः 9 बजे पाल पशु मेला मैदान में राज्यस्तरीय समारोह में शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी मौजूद रहेंगे।
राज्यस्तरीय कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कार्यक्रमवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं तथा अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं के बेहतर ढंग से पूर्ण कराने के दायित्व सौंपे हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews